आपने इन दिनों कई रेसिपीज ट्राई की होंगी और हो सकता है कि अभी भी आपको नाश्ते के लिए कोई परफेक्ट रेसिपी ढूंढने में मुश्किल होती हो। वैसे तो ब्रेड उपमा या ब्रेड पोहा बहुत ही कॉमन रेसिपी है, लेकिन क्या आपने कभी इसे दही के साथ ट्राई किया है? जी हां, दही ब्रेड उपमा स्वादिष्ट भी होता है और साथ ही साथ दही प्रोबायोटिक होने के कारण ये पेट के लिए भी हल्का होता है। अगर आपको इसे बनाने की ट्रिक नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आलू के ये फूड हैक्स क्या जानते हैं आप?
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
अगर आपको ब्रेड से कोई रेसिपी बनानी है जो 15 मिनट में तैयार हो जाए तो ये रेसिपी बेस्ट होगी।
सबसे पहले ब्रेड को ग्राइंड कर लें।
अब दही के अच्छे से फेंट लें।
एक कढ़ाई में तड़के का सारा सामान तैयार करें और रोस्टेड मूंगफली के साथ सारी सब्जियों को भूनें।
अब हल्दी पाउडर डालकर 30 सेकंड भूनें। इसी स्टेज पर आप थोड़ी सी शक्कर डाल सकते हैं।
अब ब्रेड और दही डालें। यहां नमक ना डालें।
अब इसे भुन जाने दें और बचे हुए मसाले और नमक डालें।
ऊपर से धनिया पत्ते और अनार दाने से गार्निश करें और बहुत ही स्वादिष्ट खट्टे-मीठे उपमा का आनंद लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।