herzindagi
 min caramel cold coffee

सिर्फ 10 मिनट में बनाएं कैरेमल कोल्ड कॉफी, जानें पूरी रेसिपी

गर्मियों में कोल्ड कॉफी से बेहतर क्या हो सकता है? आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको कैफे वाली कैरेमल कोल्ड कॉफी की रेसिपी बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-05-01, 10:20 IST

गर्मियों में हमें खाने से ज्यादा कुछ ठंडा पीने का मन करता है। आप बाहर निकलें तो शेक, नींबू पानी, जूस जैसी चीजें ही ज्यादा पीते हैं। कैफे-रेस्तरां जाना हो तो कोल्ड कॉफी से अच्छा क्या हो सकता है। ऐसे कई कैफेज और रेस्तरां हैं, यहां तक कि जाने-माने आउटलेट्स हैं, जो अपनी कॉफी के लिए बहुत फेमस हैं।

जितने बड़े प्रेमी लोग चाय के हैं, उतना ही कॉफी पीने वालों की भी कमी नहीं है, इसलिए आप देखें तो हर छोटे-बड़े रेस्तरां में कॉफी तो होगी ही। वो भी सिर्फ कोल्ड कॉफी नहीं, बल्कि कई तरह की विदेशी कॉफी भी मिलती हैं। आइस कॉफी, फ्रैफेचिनो कॉफी, एस्प्रेसो कोल्ड कॉफी, आइस्ड अमेरिकानो, मोका और न जाने क्या-क्या!

क्या आप जानते हैं कि कॉफी भारत में 1670 में आ गई थी और तब से हम भारतीयों ने कॉफी के साथ कई सारे एक्सपेरिमेंट्स किए हैं। रेस्तरां और कैफेज में कॉफी के स्वादिष्ट टेस्ट के लिए हम बहुत पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर भी बिल्कुल कैफे वाली कॉफी बना सकते हैं? अगर नहीं, तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

आज हम आपको कैफे वाली कैरेमेल कोल्ड कॉफी की रेसिपी बताएंगे। आप इस रेसिपी को बस 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं, तो चलिए जान लें क्या है पूरी रेसिपी!

इसे भी पढ़ें :मौसम के कारण हो रही है सुस्ती तो ये 3 कोल्ड कॉफी रेसिपी करेंगी आपको रीचार्ज

बनाने का तरीका-

recipe of the day caramel cold coffee

  • कैरेमल कोल्ड कॉफी बनाने के लिए आपको चाहिए कि आप सारी सामग्री को इकट्ठा कर लें।
  • अब एक मिक्सर जार में 7-8 आइस क्यूब डालें और उसमें दूध, कॉफी पाउडर, चीनी और कैरेमल सॉस डालकर उसे ब्लेंड कर लें।

इसे भी पढ़ें :कॉफी लवर्स को जरूर जाननी चाहिए यह डेसर्ट रेसिपी

  • इस जार में अब आपको आइस क्रीम डालनी है और फिर एक बार ठीक से ब्लेंड कर लें।
  • अब एक कॉफी ग्लास में चॉकलेट सिरप डालें और उसमें तैयार कॉफी डालें।
  • कॉफी को व्हिप क्रीम से गार्निश करें और ऊपर से थोड़ा साकैरेमल सॉसडालें।
  • आपकी कैरेमल कोल्ड कॉफी तैयार है। संडे वीकेंड अपनी फैमिली के साथ इसका आनंद लें।
  • यह रेसिपी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इसी तरह अन्य रेसिपी जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

कैरेमल कोल्ड कॉफी Recipe Card

इस वीकेंड क्यों न अपने बच्चों के लिए कैरेमल कोल्ड कॉफी बनाकर उन्हें खुश करें। आइए जानें इसकी पूरी रेसिपी क्या है।

Vegetarian Recipe
Total Time: 10 min
Prep Time: 6 min
Cook Time: 4 min
Servings: 2
Level: Low
Course: Beverages
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 3 बड़े चम्मच कैरेमल सॉस
  • 2 स्कूप वैनिला आइसक्रीम
  • 1 चम्मच इंस्टेंट कॉफी पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच व्हिप क्रीम
  • 2 कप दूध
  • 1 बाउल आइस क्यूब्स
  • गार्निश करने के लिए चॉकलेट सॉस

Step

  1. Step 1:

    एक मिक्सर जार में आइस क्यूब, कॉफी, चीनी, दूध और कैरेमल सॉस डालकर ब्लेंड कर लें।

  2. Step 2:

    अब इसी जार में आइसक्रीम डालें और फिर एक बार अच्छे से ब्लेंड करें।

  3. Step 3:

    एक ग्लास में चॉकलेट सॉस डालें और फिर तैयार कॉफी डालें। व्हिप क्रीम और कैरेमल सॉस से सजाकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।