
Besan Ki Bhurji: कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे पास ज्यादा समय नहीं होता, लेकिन हमें स्वादिष्ट खाना चाहिए ही होता है। ऐसे में जरूरत होती है कुछ ऐसा ट्राई करनी की, जिसे बनाना भी आसान हो और स्वाद भी लाजवाब हो। अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं, तो बेसन की भुर्जी तैयार कर सकते हैं।
यह डिश न सिर्फ झटपट बन जाती है, बल्कि अपने खास स्वाद से लोगों को इफेक्ट भी करेगी। बता दें बेसन प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत है, इसे और भी खास बनाता है। चाहे सुबह का नाश्ता हो, लंच या डिनर आदि के लिए बेसन की भुर्जी परफेक्ट है। बस आपको इसे बनाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- Cooking Tips: पनीर भुर्जी को स्वादिष्ट बनाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स
इसे जरूर पढ़ें- खाने में जब कुछ समझ ना आए तो बनाएं यह डिलीशियस भुर्जी
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
भुर्जी बनाते वक्त बेसन को सही तरह से भूनें, वरना जलने की बदबू आ सकती है।
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर एक बाउल में बेसन को अच्छी तरह से छान लें।
अब एक बर्तन में बेसन, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
एक कड़ाही में तेल गर्म करें। उसमें जीरा डालें। इसके बाद प्याज और हरी मिर्च डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
इस दौरान तैयार किया हुआ बेसन का घोल कड़ाही में डाल दें और लगातार चलाते रहें।
इस मिश्रण को हल्की आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं। जब तक यह गाढ़ा न हो जाए और भुर्जी न बन जाए।
आपकी भुर्जी बनकर तैयार है, जिसे पराठे या रोटी के साथ सर्व किया जा सकता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।