बर्तन धोने के बाद भी आती है अजीब-सी बदबू, तो करें ये काम

कई बार ऐसा होता है कि जब हम बर्तन इस्तेमाल करने के लिए निकालते हैं, तो उसमें से स्मेल आती है। इससे समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम कुछ ऐसे हैक्स साझा कर रहे हैं, जिन्हें आजमाया जा सकता है। 

 
how to get rid weird smell of utensils in hindi

खाने-पीने की कई चीजें ऐसी होती हैं, जिनकी महक न तो हाथों से जाती है और न ही बर्तनों से जैसे- मछली, लहसुन, अंडा आदि। इसलिए बर्तनों को इस्तेमाल करने के बाद अच्छी तरह से धोना बहुत जरूरी है। पर कई बार हम जल्दबाजी में बर्तनों को ठीक से नहीं धो पाते और ऐसे ही रख देते हैं और जब इस्तेमाल करने के लिए निकालते हैं, तो अजीब- सी स्मेल आती है। कई बार यह स्मेल हमारे खाने का स्वाद भी बिगाड़ देती है।

ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। भले ही, आपके बर्तनों से स्मेल आ रही हो, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे छोटे-छोटे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर इन बैड स्मेल की समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं-

गर्म पानी और सिरका आएगा काम

How to clean utensils

देखिए बदबू को मिटाने के लिए सबसे सिंपल हैक गर्म पानी इस्तेमाल करना है। अगर आप सिर्फ सर्दियों में बर्तन धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं, तो ऐसा न करें क्योंकि बदबू को मिटाने के लिए यह बहुत उपयोगी माना जाता है। इसके साथ अगर सिरका मिला दिया जाए तो काम और आसान हो जाएगा।

इस टिप को अपनाने के लिए पतीली में पानी गर्म करें और 4 चम्मच सिरका डालकर पका लें। अब एक टप में पानी डालें और सभी बर्तनों को भिगोकर रख दें। लगभग 10 मिनट भिगा रहने के बाद बर्तनों को साबुन से धो लें। आप देखेंगे कि बर्तन साफ हो चुके हैं, जिसमें से बदबू आने की संभावना भी कम रहेगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-प्‍लास्टिक के बर्तनों में लगे दाग और आने वाली महक को ऐसे करें गायब

कच्चे आलू की लें मदद

यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आलू एक ऐसा इंग्रीडिएंट्स है जिसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। आलू का इस्तेमाल स्किन केयर, हेयर केयर और क्लीनिक में किया जाता है। ऐसे में बर्तनों से बदबू दूर करने के लिए आलू बेस्ट है। इसके लिए जरूरी है कि आलू का एक टुकड़ा लें और नमक से कोट करें।

अब बर्तनों को साफ करें। हालांकि, आपके थोड़ी दिक्कत होगी पर 10 मिनट बाद आप देखेंगे कि आपका बर्तन न सिर्फ साफ हो गया है बल्कि बदबू भी गायब हो गई है। इसके बाद अगर आप चाहें तो बर्तनों को दोबारा साबुन से साफ कर सकती हैं।

लैवेंडर तेल का इस्तेमाल करें

How to clean utensils in hindi

यह ट्रिक बहुत आसान है जिसे फॉलो करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस डिश सोप, डिशवॉश में लैवेंडर ऑयल डालकर इस्तेमाल करें। ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप पेपरमिंट या लेमन ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पर बेहतर होगा कि आप लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करें। लैवेंडर ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेटिव, एनाल्जेसिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह न सिर्फ बदबू हटाने का काम करता है बल्कि बर्तनों में फफूंदी लगने की समस्याभी दूर होती है।

इसे ज़रूर पढ़ें-कांटा और चम्मच आसान बना देंगे रसोई का कामकाज, जानें अमेजिंग हैक्स

डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करें

How to clean utensils easily

बदबू के अलावा अगर हल्दी या तेल मिटाना चाहते हैं, तो डिटर्जेंट पाउडर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बर्तन पर लगे सभी दाग भी मिट जाएंगे और नॉनवेज की स्मेल भी मिट जाएगी। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • 2-3 लीटर पानी में डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब मिश्रण में बर्तन को डालकर 8-10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर बर्तन को साफ कर लें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP