गर्मियों में घर पर बनाएं बाजरे की खट्टी राबड़ी, जानें क्विक रेसिपी

आपने कभी बाजरे की राबड़ी खाई हैं। अगर नहीं तो जल्‍द ही बनाएं और खाएं। गर्मी में खट्टी बाजरे की राबड़ी खाने से आप तरोताजा महसूस करेंगी। इसे कुक करना बहुत ही आसान हैं। तो आइए जानें, बाजरे की राबड़ी बनाने का तरीका।

bajra rabri main
bajra rabri main

बाजरे में बहुत अधिक मात्रा में फाइबर होता हैं जो हमारे अच्‍छे हेल्‍थ और पाचन के लिए जरूर होता है। बाजरा के फायदे और स्‍वास्‍थ्‍य लाभ को देखते हुए कई स्‍वास्‍थ्‍य सलाहकारों द्वारा बाजरा के इस्‍तेमाल की सलाह दी जाती है। यह ग्‍लूटेन मुक्‍त खाद्य पदार्थ का सबसे अच्‍छा विकल्‍प है। बाजरा अस्‍थमा, कोलेस्‍ट्रोल, मधुमेह और कैंसर के खतरे को कम करता है। क्‍या आपने कभी बाजरे की राबड़ी खाई हैं। अगर नहीं तो जल्‍द ही बनाएं और खाएं। गर्मी में खट्टी बाजरे की राबड़ी खाने से आप तरोताजा महसूस करेंगी। राजस्थान में ये रेसिपी गर्मियों के दिनों में हर घर में बनाई जाती हैं। वैसे तो कई रेस्टोरेंट में बाजरे की राबड़ी मेनू में शामिल होती है लेकिन घर पर बने बाजरे की राबड़ी का स्‍वाद ही कुछ खास होता है। बाजरे की राबड़ी की खास बात यह है की इसे बनाते समय जो खुशबू आती है वो बहुत ही मनमोहक होती है और इस खुशबू के आते से ही भूख लग जाती है। अगर आपके घर मेहमान आने वाले हैं तो आप खाने में बाजरे की राबड़ी बना सकती हैं और उन्हें खुश कर सकती हैं। कुछ टेस्‍टी खाने का मन हो रहा है तो बाजरे की राबड़ी को जरूर ट्राई करें, क्‍योंकि इसे कुक करना बहुत ही आसान हैं। तो आइए जानें, बाजरे की राबड़ी बनाने का तरीका।

bajra rabri inside

  • तैयारी में लगने वाला समय: 15 मिनट
  • पकाने में लगने वाला समय: 30-35 मिनट

बाजरे की राबड़ी बनाने के लिए सामग्री:

  • बाजरे का आटा- 4 टेबल स्‍पून
  • खट्टी छाछ- 3 कप
  • जीरा- 1 टेबल स्‍पून
  • काला नमक- स्वादानुसार
  • नमक- स्वादानुसार

bajra rabri inside

बाजरे की राबड़ी बनाने का तरीका:

  • एक मिट्टी बर्तन लें और उसमें छाछ और बाजरी के आटे को डालें और अच्‍छे से मिला लें और घोल बना लें। इस घोल को धुप में तीन से चार घंटे के लिए रख दें। अगर आपके पास मिट्टी बर्तन नहीं है तो आप इसे स्‍टील के बर्तन में भी बना सकती हैं।
  • घोल वाले मिट्टी के बर्तन को गैस पर धीमी आंच पर रखें और गर्म करें। इस घोल में नमक और जीरा डालें और लगातार चलाते रहे, जब तक घोल गाड़ा ना हो जाए। जब घोल गाड़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें।

bajra rabri inside

इसे जरूर पढ़ें: नवरात्रि के व्रत पर बनाएं अरबी के कटलेट, जानें रेसिपी

स्‍वाद में लाजबाव बाजरे की राबड़ी बनकर तैयार है। आप इसमें चुटकी भर काला नमक डालें। राबड़ी ज्‍यादा खट्टी लग रही हो तो इसमें ठंडा पानी डालें और अगर राबड़ी ज्‍यादा खट्टी नहीं बनी है तो इसमें थोड़ी सी दही डालकर इसे सर्व कर सकती हैं। आप गर्मियों में अपने घर आए मेहमान को खट्टी राबड़ी सर्व करें और उनकी वाहवाही पाए। चूंकि ये राजस्थानी रेसिपी है तो आप इसे राजस्थानी थाली के साथ सर्व कर सकती हैं। या बाजरे की राबड़ी को आप दाल बाटी के साथ भी सर्व कर सकती हैं।

Photo courtesy- (SooperChef, Watscooking, Whisk Affair, Babi & Food, Fitness, Beauty and More)

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP