herzindagi
how to clean papad jali roaster

पापड़ रोस्ट करने वाली जाली हो गई है काली तो इन ट्रिक्स से चमकाएं

पापड़ रोस्ट करने वाली जाली अगर काली होने लगी है तो आप उसे आसानी से घर में चमका सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानें।
Updated:- 2022-08-15, 12:00 IST

खाने के साथ सलाद और पापड़ खाने का मजा ही अलग है। लेकिन पापड़ रोस्ट करना कई बार मुश्किल हो जाता है। गैस पर धीमी आंच पर भी अगर पापड़ रोस्ट करें तो वो जल जाता है और फिर उसे खाने का कोई मजा नहीं। हालांकि बाजार में अब पापड़ रोस्ट करने के लिए जाली आने लगी है। इसमें एल्युमिनियम और स्टेनलेस स्टील की पतली तार होती हैं और इसे गैस पर गर्म करके इसके ऊपर पापड़ सेका जाता है।

पापड़ के अलावा आप इसमें रोटी, पिज्जा, टोस्ट, बैंगन आदि को भी भून सकते हैं। यह कई वैरायटी में उपलब्ध होती हैं जो आपके काम को आसान बनाती है और बर्नर में किसी तरह की गंदगी जमने से भी रोकती है।

हां मगर इसे बार-बार गैस में गर्म करने से यह काली पड़ने लगती है और अगर ठीक ढंग से साफ न करें तो इसमें काली और गंदी परत जम जाती है। पतली तार होने की वजह से यह कई बार ठीक से साफ भी नहीं होती तो फिर इसकी चमक कैसे वापस लाई जाए?

आप कुछ छोटे-मोटे तरीकों से पापड़ वाली इस जाली को साफ भी कर सकते हैं और इसकी चमक भी वापस ला सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किचन में मौजूद कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी।

तो फिर चलिए बिना देर किए जानें उन आसान से ट्रिक्स के बारे में जिनकी मदद से आप इसकी सफाई कर सकते हैं और पापड़ वाली जाली की चमक वापस ला सकते हैं।

टोमेटो सॉस और नमक से करें साफ

tomato sauce to clean papad roaster

सॉस में सिरका होता है जो एक माइल्ड क्लीनर का काम करता है। वहीं नमक से भी गंदगी साफ करने में मदद मिलती है। ये दोनों चीजें जाली साफ करने का एक प्रभावी तरीका है।

सामग्री-

  • 1 चम्मच सॉस
  • 1/2 चम्मच नमक
  • डिश वॉश
  • गर्म पानी
  • टूथब्रश

क्या करें-

  • जाली को साफ करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में टोमेटो सॉस डालें और उसमें नमक मिलाएं।
  • अब इसे टूथब्रश के मदद से पूरी जाली में अच्छी तरह लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • एक पैन में गर्म पानी करें और उसमें डिश वॉश मिलाकर घोल बना लें। 10 मिनट बाद जाली को इस घोल में 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • टूथब्रश से जाली को रगड़ते हुए साफ करें और नॉर्मल पानी से पापड़ वाली जाली धो लें। आपकी जाली एकदम साफ हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : जली हुई कढ़ाही इस ट्रिक से मिनटों में होगी साफ, आप भी आजमाएं

बेकिंग सोडा और डिश वॉश से करें साफ

baking soda for cleaning papad toaster

जाली में लगी गंदगी, ग्रीस आदि को छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा क्लीनर साबित हो सकता है। यह किसी तरह के दाग-धब्बों को भी जाली से हटाने में मदद करता है और उसकी चमक वापस लाने में भी मदद करता है।

सामग्री-

क्या करें-

  • एक कटोरी में तीनों चीजों को डालकर एक पेस्ट बना लें।
  • अब पापड़ी वाली जाली पर यह पेस्ट लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद स्क्रब और डिश वॉश से जाली को रगड़कर साफ कर लें। आपकी जाली की चमक वापस आ जाएगी।
  • जाली को माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करके आप फिर से उपयोग में ला सकती हैं।

सफेद सिरके से करें साफ

बेकिंग सोडा की तरह सफेद सिरका एक प्रभावी क्लीनर है और यह घर में साफ सफाई के लिए बहुत काम आता है। इससे जाली को साफ करके फिर से चमकाया जा सकता है।

सामग्री-

  • 1/2 कप सफेद सिरका
  • 1 छोटा चम्मच नमक
  • टूथब्रश
  • डिश वॉश

क्या करें-

  • सिरके में नमक डालकर मिलाएं और इसे एक गहरे तले वाले बर्तन में डालें।
  • इसमें पापड़ की जाली डालकर लगभग 20 मिनट के लिए रखें।
  • इसके बाद में डिश वॉश लेकर जाली को स्क्रब कर लें और फिर नॉर्मल पानी में जाली को धो लें।
  • अगर आप जाली में शाइन चाहती हैं को माइक्रोफाइबर कपड़े में 1 बूंद ऑलिव ऑयल डालकर जाली में लगा लें।

इसे भी पढ़ें : लोहे के तवे का कालापन और जंग हटाने के लिए इस ट्रिक का करें इस्तेमाल

अब आप भी अपनी पापड़ वाली जाली की गंदगी को इन ट्रिक्स से हटा सकते हैं। उसकी अच्छी तरह सफाई कर उसकी चमक वापस पा सकते हैं। इन ट्रिक्स के अलावा अगर आप किसी और तरह से जाली साफ करते हैं, तो भी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

हमें उम्मीद है कि हमारे बताए गए क्लीनिंग टिप्स आपके काम को आसान बनाने में मदद करेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Amazon, jiomart & freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।