
खिचड़ी के चार यार, दही, पापड़, घी, अचार...मेरी मम्मी खिचड़ी सर्व करते हुए अक्सर ये लाइन कहती हैं। इसके साथ वह ये चार चीज़ें भी खिचड़ी के साथ सर्व करती हैं। घी और दही के बाद मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद है, वो पापड़ है। खाना लगाते वक्त मेरे लिए अलग से पापड़ सेंक दिए जाते हैं और पापा उन्हें मेरे आगे रख देते हैं।
मुझे पापड़ इतने ज्यादा पसंद हैं कि एक ट्रिप पर मैंने डिनर में सिर्फ पापड़ खाए थे, वो भी अलग-अलग वैरायटी के। अब बताइए, मेरे जैसा पापड़ लवर मिलेगा कोई? ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ दाल के पापड़ खाती हूं। आलू, चावल और फलों के पापड़ भी मुझे बहुत ज्यादा पसंद है।
आपमें से भी किसी न किसी को पापड़ तो पसंद होंगे ही। शादियों में भी पापड़ का एक अलग सेक्शन होता है ताकि खाने के साथ लोग इसका मजा भी अच्छी तरह से लें। वहीं, पापड़ को अलग तरह से सर्व करने का चलन भी शुरू हो गया है। रेस्तरां और कैफेज में मसाला पापड़ ने सबका बड़ा ध्यान खींचा है। ड्रिंक्स के साथ मसाला पापड़ होना बहुत जरूरी हो जाता है।
दाल के पापड़ की बात तो सभी करते हैं, लेकिन चलिए आज हम फल वाले पापड़ की बात करें जो चटपटे होते हैं। फल में भी आम का खट्टा-मीठा और नमकीन पापड़ ही ज्यादा खाया जाता है। इसके अलावा अन्य पापड़ के बारे में लोगों ने कम ही सुना होगा।
अब सर्दियों में अमरूद बहुत ज्यादा खाए जाते हैं, तो क्यों न अमरूद का पापड़ बनाया जाए। जी हां, यह नायाब रेसिपी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की है। वह हमेशा ही अच्छी-अच्छी रेसिपीज और कुकिंग टिप्स अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। इसी तरह उन्होंने मिनटों में अमरूद का पापड़ बनाकर सबको लाजवाब कर दिया है। यह रेसिपी देखने में बड़ी स्वादिष्ट लग रही है, तो क्यों न इसे बनाकर देखा जाए।
इसे भी पढ़ें: Papad Special: पापड़ से तैयार इन शानदार रेसिपीज को आप भी करें घर पर ट्राई
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: शाम के नाश्ते में बनाएं ये टेस्टी और क्रिस्पी पापड़, डबल हो जाएगा चाय का मजा
Image & Article Credit: Instagram@masterchefpankajbhadouria
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मूंग दाल या आम का नहीं, इस बार आप अमरूद का पापड़ बनाइए और उसका मजा लीजिए।
अमरूद को क्यूब्स में काटकर प्रेशर कुकर में दो सीटी आने तक पकाएं।
इसके बाद इसे छानकर गर्म पैन में डालकर पकाएं। इसमें चीनी डालें और लगभग 2 मिनट पकाएं।
अब इसमें नींबू का रस, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, नमक और फूड कलर डालकर 2 मिनट और पकाएं।
बबलिंग स्टेज पर मिश्रण आ जाए, तो इसमें मक्खन डालकर कुछ देर पकाने के बाद आंच बंद कर लें।
एक ट्रे को ग्रीस करके मिश्रण फैलाएं और ठंडा कर लें। इसे लंबा-लंबा काटकर रोल करें। आपका अमरूद पापड़ तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।