
निर्जला व्रत, जैसा कि नाम से पता चलता है, निर्जल यानी बिना पानी पिए रखा जाने वाला व्रत है। यह व्रत हिंदू धर्म के सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इसी प्रकार छठ पूजा के दौरान महिलाएं 36 घंटे तक बिना अन्न और जल के निर्जला उपवास रखती हैं। यह व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना के लिए करती हैं। व्रती पूर्ण पवित्रता और भक्ति के साथ इस व्रत को निभाती हैं, जिसका उद्देश्य मनोकामनाओं की पूर्ति, संतान की कुशलता और परिवार की सुख-समृद्धि होता है। इस पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की उपासना की जाती है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं छठ पूजा के दौरान निर्जला व्रत रखने का सही तरीका, नियम और लाभ।

हिंदू धर्म में निर्जला व्रत कठोर व्रतों में से एक है, जिसमें उपवास रखने वाला व्यक्ति अन्न या जल कुछ भी ग्रहण नहीं करता है। इसी प्रकार छठ पूजा में व्रत दूसरे दिन खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद शुरू होता है और चौथे दिन उषा अर्घ्य यानी उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण करने तक चलता है।
इसे भी पढ़ें- Sanatan and Science: पूजा-पाठ के दौरान यूं ही नहीं जलाते दीपक, जानें क्या है कारण
खरना के दिन शाम को व्रती गुड़ और चावल की खीर का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस प्रसाद को खाने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ हो जाता है। इस पूरी अवधि में व्रती को अन्न और जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं करना होता है। साथ ही व्रत के दौरान मन को शांत रखना, सात्विक व्यवहार करना और धरती पर साफ कंबल या चटाई बिछाकर सोना अनिवार्य है। तीसरे दिन डूबते सूर्य को और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है। व्रत के नियमों का पालन करने से ही छठ मैया का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

सूर्य देव को आरोग्य का देवता कहा जाता है। माना जाता है कि छठ व्रत रखने से व्रती और उनके परिवार को उत्तम स्वास्थ्य और रोगों से मुक्ति मिलती है। साथ ही पूरी निष्ठा से व्रत रखने पर व्रती की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। यह व्रत संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य, कुशलता और संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए भी फलदायी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें- Vrat Niyam: कब पूजा-पाठ के दौरान रखे गए व्रत का नहीं मिलता कोई फल?
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।