
भगवान शिव को वैसे तो कई सारे व्रत समर्पित हैं, मगर प्रदोष व्रत का महत्व अलग ही होता है। हर माह यह व्रत त्रयोदशी तिथि में मनाया जाता है और यह महीनें में दो बार शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में आती है। इस दिन अगर कोई भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव के लिए व्रत रखता है और पूजा अर्चना करता है, तो उसकती सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस माह प्रदोष व्रत कब-कब रखे जाएंगे और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या होगा, यह हमने पंडित एंव ज्योतिषाचार्य सौरभ त्रिपाठी से पूछा। वह कहते हैं, "सुख और समृद्धि में वृद्धि करने वाले प्रदोष व्रत पर केवल भगवान शिव को ही प्रसन्न नहीं किया जाता है बल्कि भक्त को माता पार्वती का भी आशीवार्द मिलता है।"
3 नवंबर सोमवार के दिन त्रयोदशी तिथि पड़ रही हैं और यह नवंबर का पहला प्रदोष व्रत होगा। यह तिथि 3 नवंबर को सुबह में 5 बजकर 8 मिनट से आरंभ होगी और रात में 2 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी।
प्रदोष व्रत की पूजा के लिए सबसे अच्छा समय सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले से सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक का होता है, जिसे गोधूलि बेला कहा गया है। इस समय में पूजा करने से आपको संपूर्ण फल प्राप्त होता है।
इसे जरूर पढ़ें- Som Pradosh Vrat Date 2025: कब है नवंबर का पहला सोम प्रदोष व्रत? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

हिंदू पंचाग के हिसाब से अगहन माह में दूसरा प्रदोष व्रत पड़ेगा। यह व्रत 17 नवंबर को कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि में रखा जाएगा। यह तिथि सुबह 4 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगी और 18 नवंबर को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी। क्योंकि यह व्रत सोमवार के दिन पड़ेगा, इसलिए इसे सोम प्रदोष कहा जाएगा।
मुहूर्त के समय शहर और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के अनुसार थोड़े भिन्न हो सकते हैं, मगर प्रदोष व्रत की पूजा के लिए सबसे अच्छा गोधूलि बेला कहा गया है।
इसे जरूर पढ़ें- Som Pradosh Vrat Upay 2025: नवंबर के पहले प्रदोष व्रत के दिन शिव जी को चढ़ाएं ये 3 चीजें, पूरे होंगे सभी शुभ काम
तो अगर आप भी प्रदोष व्रत रखती हैं, तो ऊपर बताई गई तिथियों में इस व्रत को रखें और शुभ मुहूर्त पर भगवान शिव की पूजा करें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो लोख को शेयर और लाइक जरूर करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।