नमकीन से ज्यादा स्वादिष्ट लगेगा मीठा पोंगल, आप भी इस रेसिपी को चखकर हो जाएंगे फैन

आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है। इसके साथ ही दक्षिण भारत में पोंगल का जश्न मनाया जा रहा है। पोंगल आज से शुरू हो जाता है और 4 दिनों तक चलने वाला त्योहार है इसमें रोजाना नई-नई डिशेज मनाई जाती हैं। इस मौके पर हम आपके लिए मीठे पोंगल की रेसिपी लेकर आए हैं।
image

मकर संक्रांति से मिलता-जुलता त्यौहार पोंगल दक्षिण भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। यह मुख्य रूप से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में मनाया जाने वाला चार दिवसीय त्यौहार है, जो फसल कटाई के मौसम का स्वागत करता है। पोंगल में भगवान सूर्य और प्रकृति को उनकी कृपा के लिए धन्यवाद दिया जाता है। इस दौरान घरों की साफ-सफाई के साथ पारंपरिक व्यंजन तैयार किए जाते हैं।

पोंगल के खास मौके पर एक विशेष व्यंजन पोंगल बनाया जाता है, जो चावल और मूंग दाल से तैयार किया जाता है। इसे दो प्रकारों में बनाया जाता है: मीठा पोंगल (सक्करई पोंगल) और नमकीन पोंगल (वें पोंगल)। मीठे पोंगल में गुड़, घी और सूखे मेवों का उपयोग होता है, जबकि नमकीन पोंगल में काली मिर्च, अदरक और कढ़ी पत्ते का स्वाद होता है।

पोंगल न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि यह ऊर्जा और पोषण से भरपूर होता है। ठंड के मौसम में यह शरीर को गर्म रखने में मदद करता है। यह व्यंजन त्यौहार की खुशी और समृद्धि का प्रतीक है और दक्षिण भारत की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।

इस लेख में आज हम आपको मीठा पोंगल बनाने का तरीका बताएंगे, ताकि आप भी इन 4 दिनों में पोंगल का जश्न मना सकें।

इसे भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर खिचड़ी ही नहीं बना सकते हैं ये चीजें

मीठा पोंगल बनाने का तरीका-

meetha pongal banane ka tareeka

  • सबसे पहले, चावल और मूंग दाल को अच्छे से धो लें। फिर इन्हें 15-20 मिनट के लिए भिगो दें। इससे पकाने का समय कम हो जाएगा और पोंगल ज्यादा स्वादिष्ट बनेगा।
  • एक प्रेशर कुकर में चावल और मूंग दाल डालें। इसमें 4 कप पानी डालें और इसे 3-4 सीटी आने तक पकाएं। कुकर का प्रेशर निकलने दें। चावल और दाल को अच्छे से मैश कर लें ताकि यह क्रीमी टेक्सचर में बदल जाए।
  • एक पैन में कद्दूकस किया हुआ गुड़ और ½ कप पानी डालें। इसे धीमी आंच पर पिघलने दें। जब गुड़ पूरी तरह पिघल जाए, तो इसे छान लें ताकि उसमें मौजूद अशुद्धियां निकल जाएं।
  • अब पके हुए चावल और मूंग दाल के मिश्रण में गुड़ का घोल डालें। इसे मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं। मिश्रण को बार-बार चलाते रहें ताकि यह तले में चिपके नहीं।
  • मिश्रण में इलायची पाउडर और कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें। इसे अच्छे से मिलाएं। अगर आप दूध का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस समय इसे भी डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर बनाएं तिल से बनने वाली ये 2 स्वादिष्ट डिशेज

  • एक छोटे पैन में घी गरम करें। इसमें कटे हुए काजू और किशमिश डालें। काजू को हल्का सुनहरा होने तक भूनें और फिर इसे पोंगल में डालें। घी की खुशबू पोंगल के स्वाद को और बढ़ा देती है।
  • आपका स्वादिष्ट मीठा पोंगल तैयार है। इसे गर्मागर्म परोसें और इसका आनंद लें। इस रेसिपी को एक बार जरूर आजमाएं और अपनी रसोई में दक्षिण भारत का स्वाद लेकर आएं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मीठा पोंगल Recipe Card

आइए मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर आपको मीठे पोंगल की रेसिपी बताएं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 1 कप चावल
  • ½ कप मूंग दाल
  • 1 ½ कप कद्दूकस किया हुआ गुड़
  • ¼ कप घी
  • 8-10 काजू
  • 10-12 किशमिश
  • 2 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल
  • ½ चम्मच इलायची पाउडर
  • 4 कप पानी
  • 1 कप दूध

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले, चावल और मूंग दाल को अच्छे से धोकर भिगो लें। फिर इन्हें कुकर में पका लें।

  • Step 2 :

    एक पैन में गुड़ और पानी डालकर गुड़ पिघला लें। पके हुए चावल और मूंग दाल के मिश्रण में गुड़ का घोल डालकर पकाएं।

  • Step 3 :

    इसमें नारियल और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।

  • Step 4 :

    एक पैन में घी गर्म करके काजू और किशमिश डालकर भूनें और पोंगल में मिलाएं।