सर्दियों में लें गरम-गरम ‘स्‍पाइसी कॉफी’ की चुस्‍की, सीखें बनाने की आसान विधि

सर्दियों के मौसम में यदि आप तरह-तरह की कॉफी का स्‍वाद लेना चाहती हैं तो आज हम आपको एक नई तरह की कॉफी बनाना सिखाएंगे। 

cinnamon spiced  coffee

सर्दियों की गुलाबी ठंड वैसे तो सभी के मन को खूब लुभाती है मगर, यही वह मौसम होता है जब ठंड से सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां भी पनपती हैं। इस मौसम में सर्दी-खांसी और बुखार तो बेहद आम बात है। कहने के लिए यह बहुत ही साधारण बीमारियां है मगर, यह शरीर को तोड़ कर रख देती हैं और कमजोर बना देती हैं। ऐसे में दवाओं के साथ-साथ आप यदि स्‍पाईसी कॉफी का सेवन करती हैं तो यह आपकी बीमारी तो दूर करती ही है साथ ही आपको एनर्जी भी प्रदान करती है। आप सोच रही होंगी कि फिल्‍टर कॉफी, कैपोचीनो, मोका कॉफी के बारे में तो सुना था अब यह स्‍पाइसी कॉफी क्‍या नई चीज है। तो चलिए आज हम आपको घर पर ही आसान तरीके और कम समय में स्‍पाईसी कॉफी बनाना सिखाते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

स्‍पाइसी कॉफी Recipe Card

अगर आप कुछ अलग तरह की कॉफी पीना चाहती हैं तो एक बार घर पर ही आसानी से बन जाने वाली स्‍पाइसी कॉफी को बना कर ट्राय करें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Beverages
  • Calories: 35
  • Cuisine: Indian
  • Author: Anuradha Gupta

सामग्री

  • 50 ग्राम कॉफी ताजी पिसी हुई
  • 2 छोटा चम्‍मच इलाइची पाउडर
  • 3 छोटा चम्‍मच अदरक का पाउडर
  • 200 एमएल दूध
  • 2 चम्‍मच चीनी
  • 4 छोटा चम्‍मच फ्रेश क्रीम
  • 25 ग्राम चॉकलेट पाउडर

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले दूध को उबाल लें। इसके बाद इसे अलग रख दें और बाकी की तैयारियां करें। साथ ही काफी को पीस लें। अगर आपके पास पिसी हुई कॉफी है तो भी काम हो जाएगा। मगर ताजी पिसी कॉफी का स्‍वाद ही अलग होगा।

  • Step 2 :

    अब आपको पिसी कॉफी को पिसी हुई इलाइची पाउडर और अदरक के पाउडर के साथ अच्‍छे से मिक्‍स करना है। आप इलाइची और सूखी अदरका को घर में ही पीस सकती हैं।

  • Step 3 :

    अब आपको पाउडर और कॉफी के इस मिश्रण में गरम दूध डालना है। दूध आपने पहले ही गरम किया है। अगर वह ठंडा हो गया है तो उसे एक बार फिर गरम कर लें।

  • Step 4 :

    इसके बाद मलाई या क्रीम में थोड़ा सा इलाइची पाउडर मिलाएं। इसे अच्‍छी तरह से फेंट लें। इसमें आप थोड़ा सा कॉफी पाउडर भी मिलाएं। इसे कॉफी में डाल दें।

  • Step 5 :

    उपर से चॉकलेट पाउडर से गार्निशिंग करें और सर्व करें।