herzindagi
easy rava dessert recipe and tips

मीठे के शौकीन सूजी की मदद से बनाएं ये चार डेजर्ट

मीठा खाना अक्सर हम सभी को अच्छा लगता है। ऐसे में आप भी अगर चाहें तो घर पर ही सूजी की मदद कुछ बेहतरीन डेजर्ट रेसिपीज ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-28, 10:00 IST

मीठे का नाम सुनकर ही मुंह पर मुस्कान छा जाती है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें मीठा खाना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है। इसलिए, वे अक्सर खाने के बाद या फिर यूं ही मीठा खाने की इच्छा रखते हैं। हो सकता है कि आप अक्सर बाजार से मिठाई लाकर उसे खाते हों। लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही कई तरह की मिठाइयां बना सकते हैं। ऐसी कई मिठाइयां हैं, जो बेहद ही कम समय में और आसानी से बन जाती है।

अगर आपने कभी मिठाई नहीं बनाई है या फिर आप बिना किसी झंझट के मिठाई बनाना चाहते हैं तो ऐसे में सूजी की मदद से मिठाई बनाने की शुरुआत करें। यह एक वर्सेटाइल इंग्रीडिएंट है, जिससे कई तरह की मिठाइयां तैयार की जाती है। आप सूजी के हलवे के अलावा भी अन्य कई रेसिपीज को ट्राई कर सकती हैं और अपनी डिनर टेबल को और भी ज्यादा खास बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सूजी की मदद से बनने वाली कुछ ऐसी ही मिठाइयों के बारे में बता रहे हैं-

रवा केसरी

  • रवा केसरी एक पॉपुलर साउथ इंडियन मिठाई है, जिसे सूजी, चीनी, घी और पानी की मदद से तैयार किया जाता है। इसके अलावा, इसमें केसर और इलायची का स्वाद बेहद ही लाजवाब लगता है।   
  • रवा केसरी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें और एक कप सूजी को हल्का सुनहरा होने तक भून लें।
  • अब दूसरे पैन में तीन कप पानी उबालें और उसमें एक कप चीनी, केसर और इलायची पाउडर डालें।
  • भुनी हुई सूजी को धीरे-धीरे उबलते पानी में डालें और लगातार हिलाते रहें ताकि गुठलियां न पड़ें।
  • इसे तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न हो जाए और पैन के किनारे न छोड़ दे।
  • तले हुए काजू से सजाकर गरमागरम परोसें। 

रवा लड्डू

Rava laddu

  • रवा लड्डू को सूजी, चीनी, घी और इलायची की मदद से तैयार किया जाता है। इसे बेहद ही आसानी से और कम समय में तैयार किया जा सकता है। 
  • सबसे पहले एक कप सूजी को घी में सुनहरा भूरा होने तक भून लीजिए।
  • अब इसमें स्वादानुसार पिसी चीनी, इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें, फिर छोटे-छोटे लड्डू बना लें।
  • कटे हुए मेवों से सजाकर परोसें।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें गुड़ और नारियल की बर्फी, जानें बनाने का तरीका 

रवा पायसम

  • रवा पायसम को सूजी की खीर भी कहा जाता है। इसे सूजी, दूध और चीनी की मदद से तैयार किया जाता है। साथ ही साथ, इसमें इलायची और मेवों का इस्तेमाल भी किया जाता है। 
  • सबसे पहले आधा कप सूजी को घी में सुनहरा होने तक भून लीजिए।
  • अब एक गहरे पैन में तीन कप दूध उबालें और उसमें भूनी हुई सूजी डाल दें।
  • इसे लगातार चलाते रहे, ताकि उसमें गांठ ना पड़े।
  • आप मिश्रण के गाढ़ा होने तक उसे पकाएं।
  • अब इसमें आधा कप चीनी, इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे डालें।
  • कुछ मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। 
  • आप इसे गर्म या ठंडा किसी भी तरह से खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर पर इस तरह बनाएं टेस्‍टी दूध-खोए की बर्फी

रवा नारियल बर्फी

Rava nariyal barfi

  • रवा नारियल बर्फी को सूजी, कसा हुआ नारियल, चीनी और इलायची की मदद से बनाया जाता है। इसे आप कभी भी बनाकर खा सकते हैं।
  • सबसे पहले एक कप रवा को सुनहरा भूरा होने तक सूखा भून लीजिए।
  • अब एक पैन में घी गर्म करके काजू और किशमिश को सुनहरा होने तक भून लें। 
  • अब उसी पैन में एक कप कद्दूकस किया हुआ नारियल हल्का सुनहरा होने तक भून लें।
  • भुने हुए नारियल में भुना हुआ रवा, एक कप चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • इसे तब तक चलाएं, जब तक सब कुछ मिल न जाए और मिश्रण पैन के किनारों को छोड़ने न लगे।
  • मिश्रण को एक चिकनी प्लेट में निकाल लें और समान रूप से फैला दें।
  • भुने हुए काजू और किशमिश से सजाएं और मिश्रण पर धीरे से दबाएं।
  • इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें और फिर मनचाहे आकार में काट लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।