herzindagi
how to make moth kachori recipe

शाम की चाय के लिए घर पर बनाएं मोठ कचौड़ी, जानें पूरी रेसिपी

शाम की चाय के साथ आप मोठ कचौड़ी का आनंद ले सकते हैं। इसे घर पर कैसे बनाना है, आइए जानें।
Updated:- 2022-03-25, 12:03 IST

कचौरी नॉर्थ इंडिया का एक लोकप्रिय स्नैक है। अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तब तो आपने हर गली-कूचे में कचौड़ी के दीवानों को देखा होगा। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, यूपी के भी कई शहरों में कचौड़ीखूब पसंद की जाती है। अगर बेस्ट कचौड़ीकी बात करें तो वो दिल्ली और राजस्थान से अच्छी कहीं नहीं मिल सकती है।

वैसे तो इसकी उत्पत्ति राजस्थान में होने का दावा है, लेकिन यह एक ऐसा स्ट्रीट फूड है जो आज इन दो राज्यों के अलावा और भी जगह खूब खाई और खिलाई जाती है। सुबह नाश्ते में इसे खाना हो या फिर शाम की चाय के साथ परफेक्ट स्नैक हो तो कचौड़ीसे बेहतर क्या हो सकता है? और सिर्फ कचौड़ीनहीं, मोठ कचौड़ीसे बेहतर क्या होगा!

मोठ कचौड़ीको मोठ की दाल और हरी और लाल चटनी और प्याज के लच्छों के साथ परोसा जाता है। आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकती हैं, आइए इसकी पूरी रेसिपी जानें।

बनाने का तरीका-

moth dal kachori snack

  • मोठ दाल बनाने के लिए सबसे पहले मोठ को पहले कुछ मिनटों के लिए भिगोकर रखेंगी, तो दाल पकने में आसानी होगी।
  • इसके बाद दाल को प्रेशर कुकर में डालकर पका लें। इसके बाद एक पैन में थोड़ा सा तेल डालें और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर कुछ मिनट सॉते करें।

इसे भी पढ़ें : नाश्ते के लिए झटपट बनाएं लौकी की कचौड़ी, बच्चे भी करेंगे खूब पसंद

  • इसके बाद प्याज डालकर सुनहरा होने तक उसे भून लें। प्याज भुन जाने के बाद इसमें टमाटर डालें और फिर 2-3 मिनट के लिए पका लें।
  • अब फ्राई प्याज और टमाटर में लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर डालकर पका लें। आखिर में इसमें अमचूर पाउडर और नमक डालें और 5-7 मिनट के लिए पका लें। इसमें उबली हुई मोठ (मोठ बीन्स स्प्राउट्स खाने के फायदे) डालें और फिर ढककर 5-7 मिनट पकाएं। आपकी मोठ दाल तैयार हो जाने पर इसे अलग निकालकर रख लें।
  • अब कचौड़ीबनाने के लिए एक बाउल में मैदा और गेंहू का आटा, चुटकी भर नमक, सौंफ डालकर नरम आटा गूंथ लें। इसके बाद इसे 5 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : गेहूं के आटे से बनाएं खस्ता दाल कचौरी, जानें आसान रेसिपी

  • 5 मिनट बाद आटे से मन मुताबिक लोइयां लेकर बेल लें और एक कढ़ाही में तेल गर्म कर लें। उसमें कचौड़ीडालकर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।
  • अब एक कटोरी या क्वार्टर प्लेट में कचौड़ी क्रश करके डालें और उसके ऊपर मोठ दाल, प्याज, हरी और इमली की चटनी डालकर नाश्ते या शाम के स्नैक में परोसें।

मोठ कचौड़ूी Recipe Card

मोठ की दाल, प्याज, हरी चटनी और इमली की चटनी के साथ कचौड़ी के मजे लेने हो तो ये रेसिपी जान लें।

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 20 min
Servings: 2
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 1 कप मोठबीन
  • 1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1 मीडियम प्याज कटा हुआ
  • 1 छोटा टमाटर कटा हुआ
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच हरी चटनी
  • 1 छोटा चम्मच इमली की चटनी
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 कप गेहूं का आटा
  • 1/2 कप मैदा
  • 1 छोटा चम्मच सौफ और तलने के लिए तेल

Step

  1. Step 1:

    मोठ दाल को कुकर में पका लें और एक पैन में तेल डालकर अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर सॉते कर लें।

  2. Step 2:

    इसके बाद प्याज डालकर सुनहरा होने तक फ्राई कर लें। इसके बाद इसमें टमाटर डालकर पकाएं और सारे मसाले डालकर कुछ देर और पकाएं।

  3. Step 3:

    इसमें मोठ दाल डालें और 10 मिनट ढककर पका लें।

  4. Step 4:

    अब कचौड़ी के लिए आटा गूंथ के सेट करने के लिए रखें।

  5. Step 5:

    इसकी लोइयां बना लें और फिर पूरी की तरह तल लें।

  6. Step 6:

    एक प्लेट में कचौड़ी डालें और उसके ऊपर मोठ दाल डालकर प्याज, हरी और लाल चटनी डालकर परोसें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।