आज के समय में जब लोग स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखना चाहते हैं, तब वे ऐसी चीजों को ज्यादा तवज्जो देते हैं जो हेल्थ के साथ भरपूर स्वाद प्रदान करे। ऐसा ही स्नैक सोया नगेट्स हो सकता है। यह एक बेहतरीन स्नैक के रूप में उभर कर आया है। यह एक हेल्दी और प्रोटीन से भरपूर विकल्प है, जिसे बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं।
इस स्नैक की मजेदार रेसिपी मशहूर शेफ अजय चोपड़ा ने शेयर की है। उन्होंने इस रेसिपी को शेयर करते हुए लिखा है- "मुझे अभी भी याद है जब मैंने ये घर पर बनाए थे और मेरे परिवार वालों को यह रेसिपी पसंद आई। उन्होंने बार-बार इसे खाने की इच्छा भी जाहिर की।ये नगेट्स बाहर से एकदम क्रिस्पी और अंदर से नरम होते हैं।"
वह आगे बताते हैं कि सोया नगेट्स की सबसे अच्छी बात यह है कि वे कितने वर्सेटाइल होते हैं। आप इनका इस्तेमाल करी, कबाब या इन क्रिस्पी नगेट्स बनाने में कर सकते हैं। थोड़ी-सी मेहनत से आप कुछ ऐसा बना सकते हैं जो बाजार के विकल्पों से ज्यादा हेल्दी, स्वादिष्ट और किफायती हो।
अगर आप भी इसे शेफ अजय चोपड़ा के स्टाइल में बनाएंगे, तो इसका स्वाद और भी लाजवाब लगेगा। अगर आप भी घर पर कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं शेफ अजय चोपड़ा द्वारा सुझाई गई क्विक और आसान सोया नगेट्स रेसिपी।
इसे भी पढ़ें: तंदूरी से लेकर चिली तक, चाप की इन अलग-अलग वैरायटी को करें एक्सप्लोर
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: सोयाबीन की ऐसी डिश जिसका स्वाद चखने के बाद नहीं आएगी नॉनवेज की याद
सोया वाला स्नैक खाएंगे तो बार-बार मांगते रह जाएंगे
सोया नगेट्स को गर्म पानी में 5 मिनट भिगोकर निचोड़ लें। इसमें लहसुन, चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो डालकर मिक्स करें।
एक कटोरे में पोहा, मैश किया आलू, कॉर्नफ्लोर, मसाले और सोया नगेट्स डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
इस मिश्रण से छोटे-छोटे नगेट्स बना लें। हर नगेट को पहले मैदा घोल में डुबोएं और फिर कॉर्नफ्लेक्स में लपेटें।
गर्म तेल में सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें। हरी चटनी या केचप के साथ परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।