herzindagi
image

East Indian Wedding Menu: बंगाल से लेकर असम तक ये चीजें होती हैं हर शादी की शान, आप भी मेन्यू में करें शामिल

शादी का सीजन शुरू हुए काफी वक्त हो चुका है। वेडिंग मेन्यू में क्या होता है यह सभी को पता होता है, लेकिन अगर आप हमेशा से कुछ हटकर करना चाहें, तो अपने मेन्यू में पूर्वी भारत की डिशेज को शामिल कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-04-28, 19:45 IST

भारत में शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और दो संस्कृतियों का मिलन होता है। कई सारी चीजों के साथ खाने का तो इसमें सबसे बड़ा रोल होता है! जब बात आती है ईस्ट इंडिया यानी पूर्वी भारत की शादियों की, तो यहां के खाने का मजा ही कुछ और होता है। बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड से लेकर असम तक हर जगह के खाने में ऐसी खासियत होती है कि मेहमान उंगलियां चाटते रह जाते हैं।

अगर आप भी अपनी शादी या फैमिली फंक्शन में कुछ हटकर और देसी फ्लेवर लाना चाहते हैं, तो ईस्ट इंडिया की ये शानदार डिशेज मेन्यू में जरूर शामिल कीजिए। यकीन मानिए, आपके मेहमान तारीफ करते नहीं थकेंगे।

1. बंगाल का रसगुल्ला और मिष्टी दोई

mishti doi in bengal

बंगाल के बिना तो कोई भी ईस्ट इंडियन वेडिंग कंप्लीट ही नहीं होती। शादी के मिठास भरे माहौल में रसगुल्ला और मिष्टी दोई यानी मीठा दही, एकदम परफेक्ट फिनिशिंग टच देते हैं। सफेद, फूले हुए रसगुल्ले और मीठे दही का ठंडा स्वाद हर मेहमान को खुश कर देता है। मिष्टी दोई तो खास मिट्टी के कुल्हड़ों में परोसा जाए तो मजा ही दोगुना हो जाता है।

2. बिहारी लिट्टी-चोखा का तड़का

बिहार की शादियों में लिट्टी-चोखा को लेकर एक अलग ही क्रेज होता है। गेहूं की भरवां गोलियां यानी लिट्टी, जिसे धीमी आंच पर सेंका जाता है और साथ में बैंगन, आलू और टमाटर के चोखे का कॉम्बिनेशन। देसी घी में डूबी हुई गरमागरम लिट्टी शादी के खाने में देसी स्वाद का जादू बिखेरती है। अगर आपके मेन्यू में कुछ हटकर चाहिए, तो लिट्टी-चोखा जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें: Indian Wedding Main Course Dishes: शादी में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं मेन कोर्स में ये डिशेज, आप भी देखें लिस्ट

3. असमिया फिश टेंगा

fish tenga

असम की शादियों में फिश टेंगा यानी हल्का खट्टा मछली करी बहुत पॉपुलर होती है। टमाटर और कभी-कभी टेंगी फल (Elephant Apple) से बनी इस करी का स्वाद एकदम फ्रेश और हल्का होता है। अगर आपकी शादी में नॉन-वेज खाना परोसा जा रहा है, तो फिश टेंगा एक शानदार ऑप्शन रहेगा। इससे खाने के बाद भारीपन भी महसूस नहीं होता।

यह विडियो भी देखें

4. ओडिशा का दही बड़ा

ओडिशा की किसी भी शादी में दही बड़ा-आलू दम का स्टॉल जरूर दिख जाएगा। फूले हुए नरम बड़े, चटपटे आलू दम के साथ परोसे जाते हैं। इसका स्वाद इतना जबरदस्त होता है कि लोग बार-बार प्लेट भरकर खाने से खुद को रोक नहीं पाते। यह एक बढ़िया स्नैक आइटम है जिसे आप भी अपनी शादी में शामिल कर सकते हैं।

5. झारखंडी धुसका-चने की घुघनी

Ghugni in wedding menu

झारखंड की पारंपरिक शादी में धुसका और चने की घुघनी का कॉम्बो बहुत फेमस है। चावल और उड़द दाल से बने धुसके, डीप फ्राई किए जाते हैं और मसालेदार चने की घुघनी के साथ खाए जाते हैं। यह हल्का स्नैक भी है और पेट भरने वाला भी। मेहमानों को देसी टच देने के लिए धुसका-घुघनी वाला स्टॉल भी बुरा आइडिया नहीं है।

6. बंगाली शुक्तो और भात

भले ही शादी का माहौल हो, लेकिन बंगालियों के लिए 'शुक्तो' यानी हल्की कड़वी-सब्जियों की सब्जी, भात (चावल) के साथ एकदम जरूरी होती है। यह खाने की शुरुआत में परोसी जाती है ताकि पेट हल्का रहे और बाकी पकवानों का स्वाद अच्छे से लिया जा सके। अगर आप पारंपरिक बंगाली मेन्यू प्लान कर रहे हैं, तो शुक्तो को बिलकुल न भूलें।

इसे भी पढ़ें: Forgotten Dishes of Traditional Weddings: भूले-बिसरे शादी के इन पारंपरिक व्यंजनों को करें मेन्यू में शामिल, फूले नहीं समाएंगे मेहमान

7. असम का पेठा पिठा और नारियल लड्डू

tips-to-make-laddu

शादी में मीठा अगर कुछ अलग चाहिए, तो असम के पेठा पिठा और नारियल के लड्डू बढ़िया चॉइस हैं। पिठा चावल के आटे से बना होता है, जो गुड़ और नारियल से भरा होता है। हल्का, स्वादिष्ट और ट्रेडिशनल – ये मिठाइयां शादी में एक अलग देसी मिठास जोड़ती हैं।

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी शादी या फैमिली फंक्शन में मेहमान खाना खाते वक्त वाह-वाह करते रहें, तो ईस्ट इंडिया के इन बेहतरीन फूड आइटम्स को मेन्यू में जरूर शामिल करें। हर स्टेट का स्वाद आपकी शादी को यादगार बना देगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।