
शादी विवाह का सीजन शुरू हो गया है और अधिकतर घरों में शादी को लेकर कई तरह की तैयारियां भी शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आपकी बहन की भी शादी है और आप अपनी बहन की शादी में भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट आईडियाज बताएंगे, जिन्हें आप अपनी बहन की शादी में पहनकर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं।
आप अपनी बहन की शादी में इस तरह के एथनिक टॉप शरारा एथनिक जैकेट सेट को पहनकर अपने लुक को अट्रैक्टिव और गॉर्जियस बना सकती हैं। ऐसे आउटफिट आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे और आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेंगे। इस तरह के आउटफिट को बाजार से कपड़ा लाकर बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ऐसे आउटफिट वेडिंग में पहनने के लिए बेस्ट हो सकते हैं।

आप चाहे तो अपनी बहन की शादी में अपने लुक को खास और अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस तरह के सेमी-स्टिच्ड फ्लेयर्ड ए-लाइन गाउन को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ऑउटफिट इन दिनों काफी चलन में है, जो अधिकतर महिलाओं को बेहद पसंद आ रहे हैं। इसलिए आप भी इस तरह के आउटफिट को ट्राई कर अपनी बहन की शादी को खास बना सकती हैं। इसे पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

यह भी पढ़ें : सिगरेट पैंट के साथ खूब जचेंगी इस तरह की कुर्ती, दिखेंगी खूबसूरत
आप चाहे तो अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और बहन की शादी में भीड़ से हटकर दिखने के लिए इस तरह के खूबसूरत पिंक सॉलिड सिल्क ब्लेंड को-ऑर्ड्स को ट्राई कर सकती हैं। ऐसा आउटफिट आपके लुक को बेहतर बनाने में मदद करेंगा साथ ही आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगा। इस तरह के आउटफिट को आप नजदीकी बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन भी मंगा सकती हैं।

यही नहीं इस तरह के पॉलिएस्टर क्रॉप टॉप स्कर्ट दुपट्टा सेट भी काफी ट्रेंड में है, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो अपनी बहन की शादी में अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीतने के लिए इस तरह के आउटफिट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट को भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इसे आप अपनी बहन की शादी में पहनकर अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Chikankari Kurta Set Designs: हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये सबसे सुंदर और ट्रेंडी चिकनकारी कुर्ता सेट, देखें डिजाइन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - flipkart/libas
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।