herzindagi
dry fruit mawa paag article

घर पर हेल्दी एंड टेस्टी मावा पाग बनाने की रेसिपी जानिए

मावा पाग का स्वाद हर किसी को पसंद होता है ये टेस्टी तो होता ही है लेकिन ये हेल्दी भी होता है। अगर आप इसे घर पर बनाएंगी तो आप इसमें शुगर फ्री या अपने स्वाद के हिसाब से चीनी भी डाल सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-01, 12:52 IST

मीठा स्वाद लगता है लेकिन मीठा अगर ज्यादा हो जाए या कम हो तो स्वाद को बिगाड़ भी देता है। मार्केट में मिलने वाले मिठाई के स्वाद पर आपका कन्ट्रोल नहीं होता लेकिन आप अगर घर पर बनाएंगी तो इसका मीठा आप अपने स्वाद के हिसाब से ज्यादा या कम रख सकती हैं। 

ड्राय फ्रूट से बना मावा पाग टेस्टी और हेल्दी होता है। इसे आप आसानी से अपने घर पर सिर्फ  कुछ मिनटों में ही बना सकती हैं। ड्राय फ्रूट वाला मावा पाग घर पर कैसे बनाना है इसके लिए आपको क्या चाहिए और इसे कैसे बनाते हैं ये आपको इस रेसिपी में बता रहे हैं।

मावा पाक बनाने की सामग्री

  • चीनी पाउडर - 400 ग्राम
  • मावा - 500 ग्राम
  • मखाना - 25 ग्राम
  • खरबूजे के बीज - 1 कप
  • सुखा नारियल - 100 ग्राम कद्दूकस किया हुआ
  • बादाम -75 ग्राम
  • गोंद - 50 ग्राम
  • घी - 100 ग्राम

dry fruit mawa paag ingredients

मावा पाक बनाने की विधि

मावा पाग बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन को धीमी आंच पर गैस पर रखें और पैन में खरबूजे के बीज डाल कर उसे हिलाते हुए रोस्ट करें।

जब खरबूजे के बीज हल्के से फूल न जाएं और  इनमे चटपट की आवाज आने लगे और हल्की सी खुश्बू आने लगे तो आप गैस बंद कर लें। ध्यान रखें किस खरबूजे के बीज को धीमी आंच पर ही रोस्ट करना है। रोस्ट होने के बाद आप इसे एक प्लेट में निकाल लें।

अब पैन में कद्दूकस किया हुआ नारियल डाल कर इसे भी इसी तरह रोस्ट कर लें। जब नारियल रोस्ट हो जाएगा तो खुशबू आनी शुरु हो जाएगी फिर आप गैस बंद करके इसे प्लेट में निकाल लें।

मावा पाग बनाने के लिए गोंद को घी में फ्राई करना होता है। बिल्कुल हल्के गरम घी में और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए गोंद तो रोस्ट करें। गोंद के हल्का सा कलर चेंज होने और फूल जाने पर गोंद को एक प्लेट में निकाल लें।

जब पैन से आप गोंद को निकाल लें तब इसी पैन मेें बचे हुए घी में बादाम डालकर उसे गोल्डन ब्राउन होने तक रोस्ट करें।   

यह विडियो भी देखें

अब घी में मखाने डालकर थोड़ा हिलाते हुए इसे भी गोल्डन ब्राउन होने तक रोसट करें। तले हुए मखानों को प्लेट में निकालें। 

रोस्टिड गोंद को सिलबट्टे में डाल कर छोटा-छोटा सा दरदरा कूट कर प्लेट में निकाल लें। मखानों को भी कूट कर तैयार  करें। अब बादाम को भी सिलबटे में डाल कर बारीक कूट लें।

 

जिस तरह से आपने सारे सूखे मेवे रोस्ट करें हैं अब आप इसी तरह से मावा जिसे खोया भी कहते हैं उसे रोस्ट कर लें और फिर इसमें ड्राय फ्रूट को मिक्स कर लें।

अब इस मावा में पाउडर चीनी डाल कर मिक्स करें और इसे 2-3 मिनट तक रोस्ट करें। 

मिश्रण को चैक करने के लिए इसमें से थोड़ा सा मिश्रण प्याली में निकालें और हल्का सा ठंडा होने पर अगर यह जम रहा है तो हमारा मिश्रण बन कर तैयार है। नहीं तो इसे थोड़ी देर और रोस्ट करें।

इस मिश्रण को प्लेट में निकालने से पहले उस पर घी लगाकर उसे चिकना कर लें। इससे मिश्रण सूखने के बाद प्लेट से चिपकेगा नहीं। फिर आप प्लेट में मिश्रण को निकालकर बराबर फैला लें और इसे 15-20 मिनट के लिए रख दें ये ठंडा होकर जम जाएगा। फिर आप इसे चाकू से काटकर एक डिब्बे में रख लें और जब आपका मन 

dry fruit mawa paag

टिप्स- मावा पाग में ड्राय फ्रूट को रोस्ट करके ही डालें इससे स्वाद और बढ़ जाता है। मावा से पाग बनाने से पहले उसे हल्का भूनेंगी तो स्वाद अच्छा आएगा।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।