
दिवाली भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। दिवाली दीपों का त्योहार है और इस खास मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना-जुलना, मिठाइयां खाना और खूब सारी-मौज मस्ती होती है। इस दिन लोग अलग-अलग तरीके के पकवान और स्नैक्स बनाते हैं, जिसे सभी मिलकर खाते हैं और एन्जॉय करते हैं। लेकिन अगर आप त्योहार पर कुछ लाइट खाना चाहती हैं तो हम आपके साथ एक ऐसी रेसिपी शेयर करेंगे, जिसे न सिर्फ परिवार बल्कि मेहमान भी खूब पसंद करेंगे। ये ब्रंच आइडिया बहुत आसान है और इससे आपकी भूख भी मिट जाएगी।

चॉकलेट वाफेल दिवाली पार्टी में मेहमानों और बच्चों के लिए आसानी से बना सकती हैं। आइए जानते हैं कि घर पर चॉकलेट मफिन्स कैसे बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:दिवाली पर बनाएं ये क्रिस्पी और क्रन्ची स्नैक्स, बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आएंगे पसंद

गर्मा-गरम पम्किन पैनकेक ब्रेकफास्ट में आप सर्व कर सकती हैं। यह झटपट और आसानी से बनाई जाने वाली रेसिपीज में से एक है। खास बात है कि पम्किन पैनकेक पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ बेहद स्वादिष्ट भी है।
इसे भी पढ़ें: इस दिवाली कुछ अलग तरह की मिठाइयां घर पर बनाएं, जानें रेसिपी

हेल्दी और लाइट क्विनोआ मफिन्स का स्वाद बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी खूब पसंद आता है। इसे आप शाम की चाय के साथ भी खा सकती हैं या फिर आप इसे डिनर पार्टी से पहले मेहमानों को भी सर्व कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।