मानसून में लें इन डिफरेंट अप्पम फ्लेवर का मजा

अप्पम एक स्वादिष्ट और हेल्दी साउथ इंडियन फूड है, जिसे दक्षिण भारतीय लोगों के अलावा अब नॉर्थ इंडियन लोग भी पसंद करने लगे हैं। रवा, चावल और सब्जियों के मिश्रण से बना यह अप्पम सेहत के लिए हेल्दी है।

 
different flavours of appam recipe

अप्पम जिसे हॉपर्स के नाम से जाना जाता है, यह एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन है। इसे खमीर लाए हुए चावल या रवा और नारियल के दूध से बनाया जाता है। पैन केक या चवल के चीला की तरह दिखने वाला यह स्वादिष्ट व्यंजन नाश्ते के अलावा लंच या डिनर के लिए भी बनाया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ अप्पम के वेराइटी के बारे में बताएंगे। जिसका स्वाद आप इस मानसून और ओणम के सीजन में ले सकते हैं।

अप्पम के तीन अलग अलग वेरायटी

different tastes of appam recipe

पारंपरिक अप्पम

पारंपरिक स्टाइल में अप्पम बनाने के लिए चावल, उबले हुए चावल और मेथी के कुछ दानों को 4-5 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। अब इसमें कच्चा नारियल, भीगे हुए पोहा, नमक, चीनी और पानी डालकर चिकना पीस लें। इसमें खमीर डालकर इसे रात भर के लिए छोड़ दें। अप्पम बनाने के लिए एक नॉन स्टिक पैन लें, उसमें तेल लगाकर बैटर को गोलाकार में समान रूप से फलाएं। फिर उसे ढक दें, ताकि भाप में पक सके। इसे तब तक पकाना है, जब तक किनारा सुनहरा न हो जाए, पकने के बाद उसे निकालकर नारियल की चटनी, सांभर और वेजिटेबल स्टू के साथ परोसें।

चॉकलेट अप्पम

south indian appam recipe

यह यूनीक और स्वादिष्ट अप्पम की रेसिपी है, जो बच्चों को भी पसंद आने वाली है। इसे बनाने के लिए पहले अप्पम का पारंपरिक बैटर बना लें, जैसा हमने ऊपर बताया हुआ है। इसमें चॉकलेट फ्लेवर ऐड करने के लिए एक अलग कटोरे या बाउल में कोको पाउडर लें और उसमें चीनी और पानी मिलाकर चिकना घोल बना लें। इस चॉकलेट के घोल को अप्पम बैटर में डालकर मिक्स करें और पैन में डालकर अप्पम बनाएं। अप्प को कलछी की मदद से पलाटाकर अच्छे से सेंक लें और व्हीप्ड क्रीम या न्यूटेला के साथ गरमा गरम बच्चों को परोसें।

इसे भी पढ़ें: ओणम में बनता है ये खास पारंपरिक व्यंजन, आप भी जानें

नेय्यप्पम

kerala appam recipe

यह एक मीठा व्यंजन है जिसे गुड़, नारियल और चावल से बनाया जाता है। नेय्यप्पम बनाने के लिए गुड़ का गाढ़ा घोल बना लें। अब नारियल को काटकर तेल में फ्राई करें। अब चावल के आटे और गुड़ को मिक्स कर एक गाढ़ा घोल बना लें। घोल में नारियल और बेकिंग सोडा मिलाएं और सभी को मिक्स कर चार-पांच घंटे के लिए रख दें। 4-5 घंटे बाद पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें और पैन में घोल डालकर सुनहरा होने तक नेय्यप्पम को सेंक लें। सेंकने के बाद इसे गरमा गरम परोसें।

इसे भी पढ़ें: भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए शामिल करें ये 3 तरह की साउथ इंडियन चटनी

ये रहे तीन अलग अलग वेरायटी के अप्पम जिसका स्वाद आप इस मानसून में ले सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: shutterstocks, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP