महिलाओं के किचन में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए महिलाओं के किचन में दर्जनों मसालों के डिब्बे रखे दिख जाएंगे, जिसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, जीरा, इलायची, नमक आदि।
हालांकि, इन सभी मसालों का इस्तेमाल खाने में अपने-अपने हिसाब से किया जाता है, लेकिन हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल लगभग हर डिशेज में किया जाता है। मगर क्या आपको पता है कि हल्दी भी कई तरह की होती है, जिसका इस्तेमाल खाने में अपने हिसाब से किया जाता है।
मगर जब बात सफेद हल्दी और पीली हल्दी की आती है तो बहुत कम महिलाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें इन दोनों के बीच का अंतर पता होता है। इसलिए आज हम आपको दोनों हल्दी के बीच बेसिक प्रकारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सफेद हल्दी जिसे ज़ेडोरी या अम्बा हल्दी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि यह एक एक प्राचीन मसाला है जिसका इस्तेमाल जड़ी-बूटियों के तौर पर किया जाता है। हालांकि, इसका रेगुलर इस्तेमाल लोग नहीं करते हैं इसलिए यह पीली हल्दी की तुलना में कम उगाई जाती है। (खाने में पड़ गई ज्यादा हल्दी को ऐसे करें बैलेंस)
मगर सफेद हल्दी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर दवा के तौर पर किया जाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानते हैं सूजी और रवा के बीच का अंतर?
पीली हल्दी का इस्तेमाल आमतौर पर खाने में किया जाता है, जिसे केसर भी कहा जाता है। पीली हल्दी का इस्तेमाल औषधीय तौर पर भी किया जाता है। आपको मार्केट में सूखी कच्ची हल्दी आसानी से मिल जाएगी, जिसका इस्तेमाल न सिर्फ खाने बल्कि फेस मास्क बनाने, हेयर की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए किया जाता है। (असली हल्दी की पहचान करने के टिप्स)
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-Kitchen Hacks: क्या आप जानते हैं जीरा और शाही जीरा के बीच का अंतर?
दोनों हल्दी का इस्तेमाल आप खाने में कर सकते हैं, लेकिन पीली हल्दी का उपयोग ज्यादा किया जाता है। आप हल्दी का इस्तेमाल स्किन, हेयर या फिर चाय बनाने के लिए भी कर सकती हैं। मगर कई जगहों पर सफेद हल्दी का इस्तेमाल अचार बनाने के लिए किया जाता है।
उम्मीद है कि आपको सफेद हल्दी और पीली हल्दी के बीच में अंतर समझ में आ गया होगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिदंगी से।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।