सावन के महीने में रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है। ऐसे में आप भी में अगर आप भी गुरूवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने जा रहे हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपने साथ हल्दी को लेकर जाना न भूले। ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी आपके जीवन में बड़े परिवर्तन कर सकती हैं, जिससे आपके आने वाला समय अच्छा हो सकता है। पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से जानते हैं। शिवलिंग पर जलाभिषेक करते समय हल्दी डालने का क्या होता है लाभ।
गुरुवार का दिन बृहस्पति देव का होता है, जो कि ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं। इस दिन भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। अगर आप गुरुवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करते समय जल में थोड़ी सी हल्दी डालकर चढ़ाई जाए, तो इससे मनोकामना पूर्ति, वैवाहिक सुख और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
हल्दी शुभ, शुद्ध और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। जल में मिलाकर चढ़ाने से यह ऊर्जा को सक्रिय करती है और शिवलिंग पर हल्दी पर चढ़ाने से सकारात्मक उर्जा बढ़ती है। साथ ही, घर में शांति और समृद्धि लाती हैं। यह उपाय सौभाग्य, विवाह में आ रही अड़चन, और धन संबंधित समस्याओं को दूर करने में असरदार माना गया है।
इसे भी पढ़ें: कब शुरू हो रहा है सावन ? इस दौरान जरूर करें भांग के ये 2 उपाय, भगवान शिव की बनी रहेगी कृपा
यह विडियो भी देखें
यदि आप चाहते हैं कि भगवान शिव की कृपा से आपके जीवन की परेशानियां दूर हों, तो इस गुरुवार शिवलिंग पर हल्दी मिले जल से अभिषेक जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: सावन में भगवान शिव की पूजा में जरूर शामिल करें काली मिर्च, पंडित जी से जानें इसके शुभ लाभ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।