herzindagi
Round vs long bottle gourd differences

गोल या लंबी कौन सी लौकी खरीदना सही? जानें क्या होता है दोनों के बीच अंतर

Long or round which bottle gourd is best: यदि आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि लंबी या गोल कौन-सी लौकी स्वाद और सेहत के लिए अच्छी रहती है तो आज हम आपको इन दोनों के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 15:44 IST

लौकी की सब्जी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसका जूस वेट लॉस में भी काफी मदद करता है। लौकी से हम कई तरह की डिश भी बना सकते हैं। इस सब्जी से आप पराठे, पकौड़े, से लेकर दाल और कई शानदार रेसिपीज को तैयार कर सकती हैं। हालांकि अधिकतर घरों में बच्चे से लेकर बड़े भी लौकी की सब्जी का नाम सुनते ही मुंह बना लेते हैं। कई लोगों को यह सब्जी पसंद नहीं आती है। यह तो रही स्वाद कि बात अब आप जब लौकी को बाजार से खरीदने जाती होंगी तो आपने देखा होगी लौकी तो तरह के आकार में बिकती है। एक लौकी का शेप लंबा होता है तो कुछ लौकी गोल भी होती हैं। ऐसे में अब अधिकतर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर इन दोनों लौकी के बीच सिर्फ शेप का फर्क होता है या फिर इनके स्वाद और सेहत के लिए फायदे भी अलग हैं। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आज हम आपको गोल और लंबी लौकी के बीच फर्क बताने जा रहे हैं।

गोल और लंबी लौकी के बीच फर्क?

आज हम आपको गोल और लंबी लौकी के बीच स्वाद और न्यूट्रिएंट्स में अंतर बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी समझ लेना चाहिए।

स्वाद में फर्क

शायद आप में से बहुत लोगों को नहीं पता होगा, लेकिन गोल और लंबी लौकी के स्वाद में बहुत फर्क होता है। गोल वाली लौकी का स्वाद काफी मीठा होता है। जबकि लंबी लौकी का स्वाद थोड़ा उतना अच्छा नहीं होता है। ऐसे में इससे बनने वाली डिशेज कम स्वादिष्ट होती हैं।

lauki dishes

गलने का फर्क

गोल और लंबी लौकी के गलने में भी अंतर होता है। जब हम लंबी लौकी को पकाते हैं, तो इसको पकने में थोड़ा समय ज्यादा लगता है। वहीं गोल वाली लौकी बहुत जल्दी गल जाती है। इसको पकने में लंबी लौकी से कम समय लगता है।

ये भी पढ़ें: इस आसान रेसिपी से मिनटों में बनाएं लौकी की सूखी सब्जी और खाने का लें मज़ा

पोषक-तत्व भरपूर

वैसे तो गोल और लंबी लौकी दोनों ही पोषक-तत्व से भरपूर होती हैं, लेकिन गोल वाली लौकी में न्यूट्रिएंट्स की मात्रा थोड़ी ज्यादा होती है। ऐसे में इसको देसी लौकी भी कहते हैं। साथ ही इस लौकी को नेचुरल तरीके से पकाया जाता है। जबकि लंबी वाली लौकी केमिकल से पकाया जाता है।

यह विडियो भी देखें

bottle gourd recipes

शेल्फ लाइफ

लंबी लौकी का छिलका थोड़ा पतला होता है। ऐसे में यह थोड़ी जल्दी खराब हो जाती है। जबकि गोल लौकी का छिलका थोड़ा मोटा होता है। ऐसे में यह कई दिनों तक फ्रेश रहती है।

ये भी पढ़ें: साबुत काली मिर्च में मिलावट की ऐसे करें पहचान, घर बैठे मिनटों में करें टेस्ट...कोई नहीं बताएगा ये ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।