herzindagi
dhaba style mix veg paratha recipe

नाश्ते को बनाना है शानदार, तो ट्राई करें ये ढाबा स्टाइल मिक्स वेज पराठा की आसान रेसिपी

अगर आप नाश्ते को न्यू ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो आप शेफ कुणाल कपूर की ढाबा स्टाइल मिक्स वेज पराठा की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-08-02, 08:00 IST

सुबह के नाश्ते की जब बात आती है, तब कई लोग गरमा-गरम पराठे बनाना पसंद करते हैं। पराठे जहां स्वादिष्ट होते हैं, वहीं नाश्ते में एक न्यू ट्विस्ट भी देते हैं। लेकिन, अगर आप आलू, प्याज और गोभी के पराठे खाकर बोर हो गई हैं और कुछ नया, जायकेदार ट्राई करना चाहती हैं, तो आप शेफ कुणाल कपूर का ढाबा स्टाइल मिक्स वेज पराठा की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। यह मिक्स वेज पराठा एकदम ढाबे का स्वाद देगा।

इस पराठे में कई सारी सब्जियां ऐड की गई हैं जो कई गुणों से भरपूर हैं। साथ ही, ये इसे एक यूनिक टेक्सचर और फ्लेवर देता है। वहीं, इस पराठे में डाला गया मसाला आपको एकदम ढाबे वाले पराठे का स्वाद देगा। शेफ कुणाल कपूर द्वारा बताई गई इस मिक्स वेज पराठा की रेसिपी को आप इस आर्टिकल में बताई गई आसान स्टेप्स को फॉलो करके तैयार कर सकती हैं और अपने नाश्ते को बेहद शानदार बना सकती हैं।

paratha

इसे भी पढ़ें- गोभी और आलू नहीं, फोडशीची भजी के साथ लें बरसात का मजा, शेफ संजीव कपूर से जानें रेसिपी

इस तरह बनाएं ढाबा स्टाइल मिक्स वेज पराठा

  • सबसे पहले आप एक कटोरे में आटा, नमक, तेल और पानी डालकर आटा गूंथ लें। इसे 10 मिनट के लिए अलग रख दें।   
  • इसके बाद, एक बाउल में कद्दूकस की हुई गोभी लें और इसमें प्याज, पनीर और आलू को अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इस स्टफिंग में आप बारीक कटा हुआ धनिया, अदरक और हरी मिर्च डालें। इसके बाद आप कसूरी मेथी, जीरा, लाल मिर्च, गरम मसाला और चाट मसाला डालें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब आटे को गेंद के आकार में काटकर लोइयां बना लें। इसे हल्के हाथों से बेल लें।
  • इसके बाद, चम्मच की मदद से आप इसमें स्टफिंग भरें और अच्छी तरह से बंद कर दें।
  • इसे बेलें और सूखे आटे में लपेटकर चपटा कर लें। इसके बाद तवा गरम करें और पराठे को अच्छी तरह से पकाएँ।
  • आखिर में घी लगाकर फिर से दोनों तरफ से सेंकें और इसे गरमा गरम परोसें।

इसे भी पढ़ें- खाने में कसूरी मेथी डालने से सेहत को क्या फायदे होते हैं?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instgram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

ढाबा स्टाइल मिक्स वेज पराठा Recipe Card

ढाबा स्टाइल मिक्स वेज पराठा

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Breakfast
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Guest Author

Ingredients

  • आटा (2 कप)
  • नमक (½ छोटा चम्मच)
  • और तेल (1½ बड़ा चम्मच) को एक साथ मिलाकर पानी की मदद से नरम आटा गूंथ लें। अब भरावन (स्टफिंग) तैयार करें। इसके लिए
  • कद्दूकस की हुई फूल गोभी (½ कप)
  • कटा हुआ प्याज़ (½ कप)
  • पनीर के क्यूब्स (½ कप)
  • 2 छोटे उबले आलू
  • और कटा हुआ ताज़ा धनिया (एक मुट्ठी) एक बड़े कटोरे में लें। इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक (1 बड़ा चम्मच)
  • कसूरी मेथी (एक बड़ी चुटकी)
  • जीरा (1½ छोटा चम्मच)
  • कटी हुई हरी मिर्च (2 नग)
  • हल्दी (½ छोटा चम्मच)
  • मिर्ची पाउडर (1½ छोटा चम्मच)
  • गरम मसाला (½ छोटा चम्मच)
  • नमक (स्वादानुसार)
  • और चाट मसाला (2 छोटा चम्मच)

Step

  1. Step 1:

    एक कटोरे में आटा, नमक, तेल और पानी डालकर आटा गूंथ कर इसे 10 मिनट के लिए अलग रख दें।

  2. Step 2:

    इसके बाद एक बाउल में कद्दूकस की हुई गोभी, प्याज, पनीर और आलू को मिक्स करें।

  3. Step 3:

    स्टफिंग में आप बारीक कटा हुआ धनिया, अदरक और हरी मिर्च डालें। इसके बाद आप कसूरी मेथी, जीरा, लाल मिर्च, गरम मसाला और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  4. Step 4:

    आटे को गेंद के आकार में काटकर लोइयां बनाकर हल्के हाथों से बेल लें।

  5. Step 5:

    चम्मच की मदद से आप इसमें स्टफिंग भरें और अच्छी तरह से बंद कर दें।

  6. Step 6:

    इसे बेलें और सूखे आटे में लपेटकर चपटा करे। इसके बाद तवा गरम करें और पराठे को अच्छी तरह से पकाएँ

  7. Step 7:

    घी लगाकर फिर से दोनों तरफ से सेंककर और इसे गरमा गरम परोसें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।