वीकेंड पर सुबह का नाश्ता शानदार हो, यह तो हम सब ही चाहते हैं, मगर उस नाश्ते को तैयार करने के लिए हम में से कोई भी मेहनत करना नहीं चाहता है। इसलिए हम ऐसी रेसिपी की तलाश में रहते हैं, जो खाने में टेस्टी हो और बनाने में आसान हो। आज हम आपको ऐसी ही एक रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बनाने में आपको मात्र 20 मिनट ही लगेंगे और इस रेसिपी से जड़ी सारी सामग्री भी आपको किचन में ही मिल जाएगी।
विधि
- सबसे पहले मकई के दानों को पानी से साफ करें और फिर उसे उबाल लें। जब तक मकई के दाने सॉफ्ट न हो जाएं, तब तक उसे उबालें और फिर पानी को छानकर अलग कर लें और कॉर्न को ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
- अब प्याज को बारीक काट लें, उबले हुए आलू को कद्दूकस कर लें, धनिया, मिर्चा को भी बारीक काट लें।
- इसके बाद बेसन, चावल का आटा एक बर्तन में लें और उसमें हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया-जीरा पाउडर, नमक और कटी प्याज, धनिया पत्ती और आलू आदि डाल लें।
- इसके साथ ही ठंडे कॉर्नस को भी आप इस मिश्रण में डाल सकती हैं। जब एक गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए, तो आप इसे ढककर अलग रख सकती हैं।
- एक कढ़ाही में तेल को गर्म करें और फिर आप इसमें भजिए के लिए तैयार बैटर से छोटी-छोटी पकौडि़यां तलें। इस पकौडि़यों को आप धीमी आंच पर ही तले क्योंकि इससे वह अंदर तक अच्छे से पक जाती हैं। तेज आंच में पकौडि़यां जल भी सकती हैं।
- इसके बाद आप गर्म-गर्म पकौडि़यों को हरी चटनी या फिर टमाटर सॉस के साथ गर्म-गर्म परोस सकती हैं। सुबह की चाय और शाम की चाय के साथ यह पकौडि़यां खाने में बहुत ही टेस्टी लगती हैं। इतना ही नहीं, आपके घर कोई मेहमान आया है, तो आप उसे भी यह पकौडि़यां परोस सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों