
चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है। माता के भक्तों के लिए यह बहुत ही खास वक्त होता है, जब वे मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए नौ दिनों का व्रत रखते हैं। बहुत से भक्त नवरात्रि में घर पर घट स्थापना करते हैं, कलश जलाते हैं और नौ दिनों तक मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्रि के इस खास अवसर पर भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों का व्रत रखते हैं। यह तो हम सभी को पता है कि नव दिन के इस व्रत के दौरान, व्रतधारियों के लिए साबूदाना, सिंघाड़ा और राजगिरा समेत व्रत वाले अनाज से फलाहार बनाया जाता है। यह फलाहार एक-दो दिन तो बहुत अच्छा और स्वादिष्ट लगता है, लेकिन धीरे-धीरे इससे मन ऊब जाता है। ऐसे में आज हम आपको रेगुलर व्रत वाले व्यंजन से कुछ अलग डिश की रेसिपी शेयर करेंगे, इसे आप स्वयं खाने के अलावा माता रानी की पूजा में प्रसाद के रूप में चढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Navratri Prasad Recipe 2024: आज है मां कुष्मांडा का दिन, प्रसाद में माता को चढ़ाएं मालपुए
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चिरौंजी और मखाने की खीर
एक पैन में दो चम्मच घी गर्म करने के लिए रखें, अब मखाने को सुनहरा होने तक रोस्ट कर प्लेट में रखें।
पैन में और घी डालकर चिरौंजी और कमल के बीज को भी रोस्ट कर एक तरफ रखें।
भुने हुए मखाने के आधा भाग को दरदरा पीस लें, साथ ही चिरौंजी और कमल के बीज को भी दरदरा पीसकर एक तरफ रखें।
अब दूध गर्म करने के लिए रखें, दूध जब गाढ़ा हो जाए तो साबुत मखाना डालकर पकने दें।
मखाना जब पक जाए तो दरदरा पीसे हुए चिरौंजी, मखाना और कमल के बीज को मिलाकर थोड़ी देर और पकाएं।
खीर में ड्राई फ्रूट्स, केसर, इलायची पाउडर, दालचीनी और गुड़ डालकर मिक्स करते हुए 10-15 मिनट के लिए पकाएं।
15-20 मिनट में आपका गाढ़ा और स्वादिष्ट खीर तैयार हो जाएगा, इसे प्रसाद लगाने या खाने के लिए सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।