herzindagi
chironji makhane ki kheer

व्रत में हलवा और बर्फी खाकर हो गए हैं बोर, तो बनाएं चिरौंजी मखाने की खीर

चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, ऐसे में बहुत से भक्त नव दिनों का व्रत भी रखे होंगे। नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर आज हम आपको एक खास तरह की खीर की रेसिपी बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-12, 11:50 IST

चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है। माता के भक्तों के लिए यह बहुत ही खास वक्त होता है, जब वे मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए नौ दिनों का व्रत रखते हैं। बहुत से भक्त नवरात्रि में घर पर घट स्थापना करते हैं, कलश जलाते हैं और नौ दिनों तक मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्रि के इस खास अवसर पर भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों का व्रत रखते हैं। यह तो हम सभी को पता है कि नव दिन के इस व्रत के दौरान, व्रतधारियों के लिए साबूदाना, सिंघाड़ा और राजगिरा समेत व्रत वाले अनाज से फलाहार बनाया जाता है। यह फलाहार एक-दो दिन तो बहुत अच्छा और स्वादिष्ट लगता है, लेकिन धीरे-धीरे इससे मन ऊब जाता है। ऐसे में आज हम आपको रेगुलर व्रत वाले व्यंजन से कुछ अलग डिश की रेसिपी शेयर करेंगे, इसे आप स्वयं खाने के अलावा माता रानी की पूजा में प्रसाद के रूप में चढ़ा सकते हैं।

कैसे बनाएं मखाने और चिरौंजी की खीर

chironji makhane ki kheer kaise banaen

  • एक पैन में दो चम्मच घी डालकर गर्म करें और उसमें मखाने (मखाने की रेसिपी) डालकर सुनहरा होने तक भून लें। 
  • मखाना सुनहरा और क्रिस्पी हो जाए तो आंच से उतारकर एक तरफ रखें।
  • पैन में दो चम्मच और घी डालकर चिरौंजी को भी भुनकर एक प्लेट में रखें, चाहे तो इसे भी दरदरा पीस लें।
  • मखाना ठंडा हो जाए तो इसे दो भाग में बांट लें और एक भाग को ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें। 

इसे भी पढ़ें:  Navratri Prasad Recipe 2024: आज है मां कुष्मांडा का दिन, प्रसाद में माता को चढ़ाएं मालपुए

  • अब एक कड़ाही लें और उसमें दूध डालकर गर्म करें। जब दूध उबालकर गाढ़ा हो जाए तो उसमें भुना हुआ साबुत मखाना डालकर पकने दें।
  • दूध और मखाने में चिरौंजी मिलाएं और सभी को मिक्स करते हुए धीमी आंच में पकने दें।
  • अब स्वाद और सुगंध के लिए इलायची पाउडर, दालचीनी, केसर, दरदरा पिसा हुआ मखाना, ड्राई फ्रूट्स और गुड़ डालकर सभी को मखाने के साथ मिलाते हुए पका लें।
  • धीमी आंच में 10 से 15 मिनट पकाएं और खाने के लिए सर्व करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

चिरौंजी और मखाने की खीर Recipe Card

चिरौंजी और मखाने की खीर

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 30 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 450
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • 2 कप कमल के बीज
  • 50 ग्राम चिरौंजी
  • 1 चुटकी केसर
  • 4 बड़े चम्मच घी
  • 1 इंच दालचीनी की छड़ी
  • 1/2 कप पिसा हुआ गुड़
  • 3 लीटर फुल क्रीम दूध
  • 2 बड़े चम्मच किशमिश
  • 1 चम्मच पीसी हुई हरी इलायची
  • 4 बड़े चम्मच कटे हुए बादाम

Step

  1. Step 1:

    एक पैन में दो चम्मच घी गर्म करने के लिए रखें, अब मखाने को सुनहरा होने तक रोस्ट कर प्लेट में रखें।

  2. Step 2:

    पैन में और घी डालकर चिरौंजी और कमल के बीज को भी रोस्ट कर एक तरफ रखें।

  3. Step 3:

    भुने हुए मखाने के आधा भाग को दरदरा पीस लें, साथ ही चिरौंजी और कमल के बीज को भी दरदरा पीसकर एक तरफ रखें।

  4. Step 4:

    अब दूध गर्म करने के लिए रखें, दूध जब गाढ़ा हो जाए तो साबुत मखाना डालकर पकने दें।

  5. Step 5:

    मखाना जब पक जाए तो दरदरा पीसे हुए चिरौंजी, मखाना और कमल के बीज को मिलाकर थोड़ी देर और पकाएं।

  6. Step 6:

    खीर में ड्राई फ्रूट्स, केसर, इलायची पाउडर, दालचीनी और गुड़ डालकर मिक्स करते हुए 10-15 मिनट के लिए पकाएं।

  7. Step 7:

    15-20 मिनट में आपका गाढ़ा और स्वादिष्ट खीर तैयार हो जाएगा, इसे प्रसाद लगाने या खाने के लिए सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।