रोज -रोज स्नैक्स में क्या बनाया जाए जो स्वाद से भरपूर होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद हो, आपमें से ज्यादातर महिलाओं की रोज की टेंशन शायद यही होती होगी। महिलाएं रोज अपने किचन में एक नयी रेसिपी ट्राई करती हैं। जब बात स्नैक्स ही हो तो अलग तरह के व्यंजन बनाना और उनका लुत्फ़ उठाना भला किसे पसंद नहीं होता है।
रोज अलग तरह के स्वादिष्ट स्नैक्स के साथ कभी नाश्ते तो कभी चाय का मजा लेना एक अलग ही अनुभव है। खासतौर पर जब बात कबाब की होती है तब तो खाने का स्वाद ही कुछ और होता है। कबाब कई तरह से बनाया जाता है लेकिन छैना कबाब का स्वाद ही कुछ अलग होता है। अगर आप भी कबाब को नए तरीके से बनाकर इसका मजा उठाना चाहती हैं तो जानें छेना कबाब की आसान रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
छैना कबाब की आसान रेसिपी
घर पर छैना तैयार करने के लिए दूध को गर्म करके उबाल आने पर इसमें नींबू का रस मिलाएं। दूध फट जाने पर आप इसे छानकर पानी अलग कर लें।
पानी अलग करके छैना को 15 मिनट के लिए कपड़े में बांधकर लटका दें। जैसे ही इसका पानी अलग हो जाए इसे सभी सामग्रियों में मिला दें।
सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर इसका डो तैयार करें और इसकी लोइयां बनाकर कबाब का आकार दें।
कढ़ाही में तेल डालकर गर्म होने दें और इसमें एक-एक करके कबाब डालें। कबाब पकने पर इन्हें बाहर निकालकर गरमा-गर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।