herzindagi
bengali food for diwali

Diwali 2023: दिवाली में चकली-चिवड़ा के अलावा बनाएं ये बंगाली स्नैक्स

दिवाली का त्यौहार खाने और खिलाने का होता है। इस त्यौहार में लोग कई तरह की मिठाई, पकवान और व्यंजन बनाते हैं। ऐसे में इस साल आप भी दिवाली में कुछ खास बना सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-20, 17:07 IST

Bengali Food: दीपावली के त्यौहार में कुछ ही दिन बाकी हैं। भारत में इस त्यौहार को सभी पर्वों में खास और बड़ा माना गया है। दशहरा के बीस दिन बाद इस पर्व को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। घरों में कई तरह के पारंपरिक व्यंजन और पकवान बनाए जाते हैं। बच्चों और बड़ों के लिए नया कपड़ा खरीदा जाता है। इसके अलावा लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा की पूजा की जाती है। दिवाली का त्यौहार गरीब से लेकर अमीर सभी के लिए बहुत खास होता है। महिलाएं घरों में कई तरह की पारंपरिक मिठाई और व्यंजन बनाती हैं। ऐसे में यदि आप इस साल अपने पारंपरिक मिठाई और व्यंजन के साथ दूसरे व्यंजनों का स्वाद जोड़ना चाहते हैं, तो क्यों ना पश्चिम बंगाल के कुछ स्नैक्स का स्वाद इस साल घर बैठे दिवाली के अवसर पर लिया जाए।

लूची घुघनी

bengali snacks for diwali

लूची और घुघनी एक पारंपरिक बंगाली नाश्ता है, जो दिखने में आपको छोले भटूरे की तरह लग सकता है, लेकिन इसका स्वाद छोले और भटूरे से बेहद अलग होता है। लूची घुघनी बनाने के लिए एक कप मैदा में एक चम्मच तेल, चुटकी भर चीनी और नमक मिलाएं। सभी को मिक्स कर गुनगुने पानी से आटा गूंथ लें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में आटा की लोई से लूची बेलकर डीप फ्राई करें।

घुघनी बनाने के लिए पहले सूखी मटर (मटर रेसिपीज)  को पानी में भिगोएं और दूसरे दिन उबालकर नरम करें। कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें लाल मिर्च, गरम मसाला, जीरा, प्याज, अदरक-लहसुन, टमाटर, आलू, नमक डालकर तड़का लगाते हुए घुघनी को पकाएं। इसे तब तक पकाना है जब तक आलू पक न जाए और ग्रेवी गाढ़ी न हो जाए। इमली की चटनी, मसाला और धनिया पत्ती छिड़के और गरमा गरम लूची के साथ परोसें।

इसे भी पढ़ें: Diwali Sweets 2023: इस बार दिवाली में मेहमानों को खिलाएं कुछ नया, मुंह मीठा करें इन छत्तीसगढ़ी पकवानों से  

सिंगरा

bengali snacks

दिखने में बिल्कुल समोसा (समोसा रेसिपी) की तरह लगने वाले इस सिंगरा की स्टफिंग अलग होती है। मैदा में एक चम्मच तेल, नमक और अजवाइन या कलौंजी डालकर गूंथ लिया जाता है। फिर स्टफिंग के लिए फूलगोभी के फूलों को काट लिया जाता है साथ ही, आलू, मटर को भी छील-काट लिया जाता है। एक पैन में तेल डालकर पंचफोरन और लाल मिर्च के साथ सभी सब्जियों को पकाया जाता है। सब्जी के नरम होने के बाद उसमें बारीक कटी हुई अदरक, हरी मिर्च, मेथी, सौंफ, जीरा, धनिया का पाउडर डालें। स्वादिष्ट चटपटी स्टफिंग को मैदे की तिकोनी पुड़ी में भरकर समोसा का आकार दें और डीप फ्राई कर खाने के लिए सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान भूलकर भी ना करें इन बातों को नजरअंदाज 

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।