गोवर्धन पूजा का हिन्दू धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व है, क्योंकि इस दिन गोवर्धन महाराज की पूजा की जाती है। साथ ही, गाय के गोबर से गोवर्धन देव की प्रतिमा बनाई जाती है और फिर दीपक जलाकर उनकी पूजा की जाती है। गोवर्धन पूजा के दिन गोवर्धन भगवान और श्री कृष्ण को 56 भोग लगाया जाता है।
यही कारण है कि गोवर्धन पूजा को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है। गोवर्धन पूजा के दिन गाय की पूजा का भी खासा महत्व है शास्त्रों और कथाओं में वर्णित है। जश्न को बढ़ाने के लिए घरों में तरह-तरह के पकवान और मिठाइयां बनती हैं। भगवान श्री कृष्ण को जो भी पसंद है, वो सब भोग के रूप में चढ़ाया जाता है।
अगर आप चाहें तो बाजरे का हलवा चढ़ा सकते हैं, जिसे बनाना बहुत ही आसान है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि आप बाजरे का हलवा कैसे तैयार कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- चेन्नई जाएं तो इडली डोसा के अलावा इन स्ट्रीट फूड्स का भी लें मजा
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- साल के बड़े अवसर पर बनाएं ये अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट डिशेज
Image Credit- (@Freepik)
इन ट्रिक्स से तैयार करें बाजरे का यह स्पेशल हलवा।
एक कड़ाही में को साफ करके गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।
घी और बाजरे का आटा डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
जब खुशबू आने लगे, तो पानी और गुड़ डालकर पकाएं।
फिर इसमें इलायची पाउडर और सूखे कटे हुए मावा डालकर मिक्सर करें।
बस आपका बाजरे का हलवा बनकर तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।