herzindagi
easy bread recipes

Diwali 2022: त्यौहार पर बच्चों के लिए नाश्ते में बनाएं ब्रेड से 2 बढ़िया रेसिपीज

<span style="font-size: 10px;">अगर आप इस दिवाली बच्चों के लिए कुछ नया बनाना चाहती हैं तो हम आपको ब्रेड से बनाई जाने वाली 2 टेस्टी रेसिपी बताने वाले हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-18, 18:34 IST

आपने ब्रेड से बनी कई चीजे खाई होंगी लेकिन आज हम आपको ब्रेड से बनी ऐसी दो रेसिपी बताने वाले हैं जिन्हें आपके बच्चे खाकर खुश हो जाएंगे। एक बार इन्हें खाने के बाद जब भी आपके घर में ब्रेड आएगी तो हर बार आपके बच्चे यही रेसिपी बनाने की जिद करेंगे। यह बनाने में इतनी आसान है कि आप बस 10 मिनट में ही इसे बना सकती हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे बनाई जाती हैं ब्रेड ने ये रेसिपी।

अंडा ब्रेड टोस्ट

egg bread toast

आज हम इस लेख में आपको अंडा ब्रेड टोस्ट बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट है। अंडा तो सभी के लिए फायदेमंद होता है और बच्चों को तो अंडा खाना ही चाहिए। तो आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह।

सामग्री

  • अंडे- 2
  • ब्रेड- 4
  • नमक- स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर- जरूरत अनुसार
  • तेल- जरूरत अनुसार

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें अंडे फोड़े और नमक मिर्च मिला लें।
  • अब एक पैन में हक्का से तेल गर्म करें दें।
  • अब एक ब्रेड लें और उसे अंडे के घोल में डूबा दें और पैन में डाल दें।
  • अब इसे अच्छे से सेक कर दोनों साइड से पका लें।
  • ऐसे ही बाकी की ब्रेड को अंडे में डूबा कर पका लें।
  • लीजिए तैयार है आपका अंडा ब्रेड टोस्ट। अब इसे सॉस या हरी चटनी(हरी चटनी की रेसिपी)के साथ खाएं।

इसे जरूर पढ़ें-ब्रेड से मिनटों में बनाएं ये स्नैक रेसिपीज, बच्चे करेंगे खूब पसंद

तवा ब्रेड पिज्जा

twa bread pizza

आजकल नई-नई रेसिपी आ गई हैं। हम कभी पिज्जा खरीद कर खाते थे लेकिन अब हम घर पर ही बना देते हैं। लेकिन पिज्जा का डो(परफेक्ट मैदा गूंथने के टिप्स) बनाना फिर बाकी चीज़े करना बहुत मेहनत का काम है। आपकी ज्यादा मेहनत न लगे और समय भी बचे, इसके लिए आज हम आपको बताने वाले हैं तवा ब्रेड पिज्जा की आसान रेसिपी।

सामग्री

  • ब्रेड- 4
  • प्याज- 2 बारीक कटे
  • टमाटर- 2 बारीक कटे
  • चीज- 1 कटोरी कस हुआ
  • शिमला मिर्च- 1 बारीक कटी हुई
  • पनीर- 1 कटोरी कसा हुआ

यह विडियो भी देखें

  • तेल- जरूरत अनुसार
  • स्वीट कॉर्न- 1 छोटी कटोरी
  • मोजरेला चीज- 1/2 कटोरी
  • बटर- 4 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • सॉस- 6 चम्मच

विधि

  • आप सबसे पहले ब्रेड की चारों स्लाइस पर बटर लगाकर एक प्लेट में रख दें।
  • अब एक बाउल लें और उसमें प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, पनीर, स्वीट कॉर्न, मोजरेला चीज और नमक डालकर अच्छे से मिक्स लर दें।
  • अब सारी सामग्री की ब्रेड की के ऊपर थोड़ा थोड़ा डालें और उसके ऊपर सॉस, कसी हुई चीज और पनीर डाल दें।
  • अब एक पेन में तेल डालकर गर्म कर दें और फिर ब्रेड के स्लाइसेस को पेन में डाल कर किसी ढक्कन या प्लेट से ढक दें।
  • 7-8 मिनट बाद चेक करें। अगर यह पक गया है तो सॉस के साथ बच्चों को परोस दें।

इसे जरूर पढ़ें-Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

हम इसी तरह नई रेसिपी आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, youtube

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।