15 अगस्त की तैयारियों लोगों के घर में अभी से शुरू हो गई है। खाने-पीने से लेकर घर की सजावट के लिए अभी से शॉपिंग भी होने लगी है। गेस्ट को नाश्ते में क्या देना है, इसकी तैयारियां भी महिलाओं ने अभी से शुरू कर दी है। किसी भी त्योहार के आने से पहले महिलाओं को अक्सर इसी बात की चिंता रहती है कि नाश्ते में क्या देंगे? मेहमानों को चाय के साथ क्या दिया जाएगा। बाहर से खरीदी हुई नमकीन तो हर कोई देता है, इसलिए कई महिलाएं कुछ अलग करना चाहती हैं। 15 अगस्त के दिन अगर आप कुछ अनोखा नाश्ता परोसना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चावल के आटे से नमकीन बनाने की रेसिपी देंगे। यह रेसिपी आपको 15 अगस्त से कुछ दिन पहले ही तैयार करके रखनी होगी। क्योंकि इसे आपको स्टोर करके रखना होगा। हम आपको इस रेसिपी के बारे में स्टेप-बाय स्टेप गाइड देंगे।
नमकीन का शेप बनाने के लिए आप चावल के पेस्ट को एक मोटी पॉलीथिन में डालकर तैयार कर सकती हैं। इस तरह से नमकीन बनाना आसान है। आपको पहले चावल के आटे में नमक, जीरा, अजवाइन और कुछ मसाले लेकर आटे को गूंद लेना है। इसके बाद आप आटे को एक पॉलीथीन में भरकर इसका डिजाइन तैयार कर लें। इस तरह से नमकीन बनाना आसान है। जिस तरह से जलेबी बनती है, उसी तरह आपको इसे तेल में डालना है। लेकिन जलेबी के लिए मोटा होल खोला जाता है। नमकीन के लिए आपको पतला होल करना है। इस चावल की टेस्टी नमकीन खाने के बाद हर कोई खुश हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Recipe Of The Day: संडे बनेगा और खास, जब घर पर तैयार करेंगी डिलीशियस कटोरी चाट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह रेसिपी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चावल के आटे की तिरंगा नमकीन बनाने के लिए आप चाहे, तो आटा खुद ही घर पर तैयार कर सकती हैं। इससे इसमें मैदा के मिलावट की चिंता नहीं रहती।
पहले आपको चावल का आटा एक बाउल में डालना है। आप 2-2 कप करके चावल का आटा अलग-अलग बाउल में डाल लें। आपको रंग बिरंगी नमकीन तैयार करनी है, इसलिए आटा भी अलग-अलग तैयार करना होगा। आपको रोटी के आटे की तरह ही चावल का आटा भी गूंथना है।
अब आटे में नमक, अजवाइन, 1 कलछी तेल, जीरा, हींग, लाल मिर्च पाउडर और पानी मिलाएं। अब आपको तिरंगे का रंग अलग-अलग बाउल में डालना है। केसरिया, हरा और सफेद के लिए आप आटे में कोई रंग न मिलाएं। इस तरह 3 रंगों का आटा तैयार करें।
तीनों बाउल के आटे को अच्छे से गूंथने के बाद अब इसे अलग-अलग पॉलीथीन में मेहंदी की कोन की तरह भर लें और आगे से छोटा सा होल कर लें।
अब आप एक कड़ाही में तेल गरम करें और कोन को पकड़ कर इसे तेल में में पतला-पतला करके डालें।
ध्यान रखें कि आपको अलग-अलग कर के इसे फ्राई करना है, ताकि हर रंग की नमकीन अलग-प्लेट में आप सजा सकें।
नमकीन तलने के बाद इसे अलग-अलग प्लेट या पेपर पर फैला कर रख लें और ठंडा होने दें।
अब आपकी तिरंगा चावल नमकीन तैयार है, इसे आप ठंडा होने के बाद डिब्बे में बंद करके रख लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।