
हमारे देश की महिलाओं ने हर एक क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। शिक्षा हो या करियर हर जगह महिलाओं की पहुंच पुरुषों के बराबर ही है। देश की महिलाएं निरंतर आगे बढ़ती जा रही हैं और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनती जा रही हैं। ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं हाल ही में एक बड़ा मुकाम हासिल करने वाली नीना सिंह, जिन्होंने राजस्थान पुलिस के इतिहास में पहली महिला पुलिस DG बनकर इतिहास कायम कर दिया है।
आईपीएस नीना सिंह को हाल ही में पहली महिला DG होने का सम्मान दिया गया है। आपको बता दें नीना सिंह राजस्थान पुलिस की पहली महिला आईपीएस भी रही हैं। आइए जानें कौन हैं नीना सिंह और इनसे जुड़ी बातें -
नीना सिंह मूल रूप से पटना की निवासी हैं। वह वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। पटना विमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने दिल्ली के जेएनयू से मास्टर्स किया। 1989 में यूपीएससी में उन्हें मणिपुर कैडर मिला और शादी के बाद इन्हें राजस्थान कैडर मिला। उसके बाद वो एक और मास्टर्स डिग्री के लिए यूके की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गईं। नीना के पति रोहित कुमार सिंह राजस्थान के सीनियर IAS अफसर हैं।

इसे जरूर पढ़ें:उंची उड़ान: कौन हैं ये दो महिलाएं जिन्हें दी जाएगी फाइटर चॉपर के लिए पायलट की ट्रेनिंग
1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह रविवार 1 अगस्त 2021 को राज्य में महानिदेशक (डीजी) रैंक हासिल करने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। इससे पहले, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रैंक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने पिछले साल पेशेवर उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त किया था। वास्तव में नीना सींग हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनका ये जज्बा इस बात की मिसाल है कि अगर व्यक्ति ठान ले तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है।
नीना सिंह शुरुआत से ही महिलाओं के प्रति काफी संवेदनशील रही हैं। राजस्थान में राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव रहते हुए नीना सिंह ने महिलाओं के लिए कई सुरक्षा प्रणालियां बनाईं। राजस्थान के महिला आयोग का प्रशासनिक ढांचा तैयार करने का श्रेय भी आईपीएस नीना सिंह को ही जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:Tokyo Olympics 2021: जानें हॉकी टीम से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई होने वाली सुशीला चानू के जीवन से जुड़ी बातें
इस प्रकार पुरुष प्रधान सोच को नकारते हुए नीना सिंह ने इस बात को सही साबित कर दिया है कि देश की महिलाएं भी हर एक काम में विजय हासिल करने का जज्बा रखती हैं और सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।