herzindagi
neha dhupia hina khan parvathy main

Standing Applause 2019: ट्रोलर्स को करारा जवाब देने वाली इन महिलाओं को सलाम

साल 2019 में ट्रोलर्स को करारा जवाब देने वाली इन महिलाओं को सलाम, जिन्होंने अपनी हाजिरजवाबी से सबको किया इंप्रेस।
Editorial
Updated:- 2019-12-30, 12:51 IST

सोशल मीडिया पर हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी है, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं, जो महिलाओं की बेइज्जती करने और उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आते। सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा, ट्रोलिंग और गैरजिम्मेदाराना कमेंट्स देखना अशोभनीय लगता है और यह किसी की भी सेल्फ रेसपेक्ट को चोट पहुंचा सकता है। पहले के समय में महिलाएं ऐसे अपमान को खामोशी से सह लेती थीं, लेकिन साल 2019 में ऐसी महिलाओं के कई उदाहरण देखने को मिले, जिन्होंने ट्रोल करने वालों को आड़े हाथों लिया। कॉन्फिडेंस और साहस से भरपूर इन महिलाओं ने अपने दमदार रिएक्शन्स से जाहिर कर दिया कि अब वे किसी की ज्यादती और अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी और उन्हें कोई हल्के में लेने की भूल ना करे। साल 2019 की ऐसी ही 5 इंस्पिरेशनल वुमन के बारे में आइए जानते हैं-

अर्जुन रेड्डी पर पार्वती ने दिया ये जवाब

women who stood against trolling parvathy

'100 Greatest Performers of the Decade' की लिस्ट में शामिल 8 सेलेब्रिटीज एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के दौरान इकट्ठे हुए। इनमें पार्वती, विजय सेतुपती, मनोज बाजपेयी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विजय देवरकोंडा, आयुष्मान खुराना और आलिया भट्ट जैसे कलाकार शामिल थे और इनसे बातचीत कर रही थीं फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा। इसी बातचीत में कबीर सिंह फिल्म पर चर्चा शुरू हो गई। जब 'कबीर सिंह' और 'जोकर' की तुलना शुरू हुई तो पार्वती ने इसका बहुत इंप्रेसिव जवाब दिया। 'जब कोई पुरुष महिला विरोधी हरकतें कर रहा हो, किसी महिला के साथ गलत तरीक से पेश आ रहा हो और उसे इस तरह से दिखाया जाए, जिस पर जनता तालियां पीट रही हो तो महिला विरोधी व्यवहार का महिमामंडन है। वहीं अगर ऐसे व्यवहार के बाद ऑडियंस को सोचने पर मजबूर करते हैं कि स्क्रीन पर दिखाई जा रही चीज़ गलत है या सही, तब इसमें जनता भी साथ होती है और तब यह सिनेमा है। 

इसे जरूर पढ़ें: यूनिवर्स मना रहा है Zozibini Tunzi की जीत का जश्न, दुनिया भर की महिलाओं के लिए बन गई हैं प्रेरणा

‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ में जिस तरह से चीज़ें दिखाई गई हैं, उससे साफ है कि पुरुषों की गलत हरकतों का महिमामंडन करने की कोशिश की गई, जबकि ‘जोकर’ में ये चीज़ नहीं थी। ‘जोकर’ के किसी पॉइंट पर मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वो आदमी जो कर रहा है, मैं उसके साथ सहमत हूं। इस किरदार से मुझे ऐसी कोई इंस्पिरेशन नहीं मिली कि सब लोगों को मार देना चाहिए।

 

नेहा धूपिया ने बॉडीशेमिंग करने वालों को किया शर्मसार

neha dupia reaction on being overweight

मां बनना महिलाओं के लिए सबसे खुशनुमा अहसास होता है, लेकिन डिलीवरी के बाद अक्सर ही महिलाओं को ओवरवेट होने के ताने सुनने पड़ते हैं। ओवरवेट होने पर सेलेब्रिटीज को और भी ज्यादा ट्रोलिंग की शिकार होती हैं। नेहा धूपिया जब मां बनीं तो उन्हें भी ऐसे कमेंट्स से दो-चार होना पड़ा, लेकिन नेहा ने इसका ऐसा जवाब दिया, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

 

जब एक फैशन मैगजीन ने नेहा धूपिया के बढ़े हुए वजन की वजह से उनकी बॉडी शेमिंग की तो उन्होंने बेधड़क कहा, 'मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि समाज ने किस तरह से अपने ब्यूटी स्टेंडर्ड्स सेट किए हुए हैं और उनकी फिटनेस की अवधारणा क्या है। एक न्यू मॉम के तौर पर मैं अपनी बेटी के लिए फिट, हेल्दी और एनर्जेटिक रहना चाहती हूं। इसीलिए मैं हर दिन वर्कआउट करती हूं। कई बार दिन में दो बार भी वर्कआउट करती हूं। फिटनेस एक प्रायोरिटी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमें समाज के लुक्स को लेकर सेट हुए स्टेंडर्ड्स में फिट होना जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि इस तरह के बेतुके कमेंट्स करने के बजाय लोग एक-दूसरे के साथ ज्यादा विनम्र तरीके से पेश आएंगे। 

हिना खान ने कहा, 'खुद बनाऊंगी अपनी पहचान'

hina khan lashed out at troller

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर पॉपुलर हुई टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने शो 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के किरदार में भी काफी पॉपुलेरिटी हासिल की थी। हिना जब कान फिल्म फेस्टिवल में Ziad Nakad के डायमंड ग्रे गाउन में रैंप वॉक किया तो हर किसी ने उनकी सराहना की। हिना के दोस्तों ने उनका हौसला बढ़ाया, लेकिन एक पॉपुलर बॉलीवुड मैगजीन के एडिटर ने हिना खान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कान क्या चांदीवाली स्टूडियो बन गया है?'

टीवी सेलेब्स से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स तक ने इस कमेंट की आलोचना की। हिना खान ने अपनी आलोचना किए जाने पर ऐसा जवाब दिया, जिससे देश की हर महिला इंस्पिरेशन ले सकती है। हिना खान ने लिखा, 'मैंने मेहनत की है और खुद को एफीशिएंट बनाने की बार-बार कोशिशें की हैं। मुझे नहीं पता कि मैं कहां को बिलॉन्ग करती हूं, ये भी नहीं पता कि मुझे कहां को बिलॉन्ग करना चाहिए। कोई जगह मेरी पहचान नहीं है। चांदीवाली स्टूडियों से आने पर मुझे फख्र हैं और ये मेरा प्रॉमिस है मैं अपनी जगह खुद बनाऊंगी।'  

हिंदी कम बोलने पर ट्रोल हुईं तापसी पन्नू, दिया कुछ ऐसा जवाब

taapsee pannu women who gave impressive reply to troller

अक्सर यह सुनने में आता है कि सेलेब्रिटीज अंग्रेजी में खुद को अभिव्यक्त करते हैं, लेकिन किसी को इस बात के लिए ट्रोल किया जाए, ऐसा देखने को नहीं मिलता। जब तापसी पन्नू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में शामिल हुईं तो वह इंग्लिश में ज्यादा बात कर रही थीं । इसी दौरान एक पत्रकार ने उन्हें हिंदी में बात करने को कहा। उस जर्नलिस्ट ने कहा, 'तापसी, प्लीज थोड़ा हिंदी में बोल लो, क्योंकि हिंदी फिल्में आप करती हो।' इस पर तापसी ने कहा, 'मैं तो हिंदी में बहुत बात करती हूं। मैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस भी हूं।' यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'हिंदी में बात करना एलीट नहीं बनाता है ना', इस पर भी तापसी ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया। उन्होंने जवाब में लिखा, 'एलीट भाषा नहीं, सोच बनाती है।' 

दिव्या दत्ता ने ट्रोल करने वाले को दी सीख

divya dutta strong reaction to trolling

अक्सर देखने में आता है कि बॉलीवुड के कलाकार सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करते हैं, उस पर कुछ ही देर में ट्रोलिंग होनी शुरू हो जाती है। खासतौर पर एक्ट्रेसेस के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, जो सभ्य समाज में शोभा नहीं देती। कई बार एक्ट्रेसेस को इस तरह के कमेंट्स पर मजबूरन खामोश हो जाना पड़ता है, लेकिन दिव्या दत्ता के साथ जब ऐसा व्यवहार हुआ तो उन्होंने ट्रोलर को ऐसी सीख दी, जिसे वह ताउम्र याद रखेगा। दिव्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर एक कमेंट आया, “Big Tits”। इस पर दिव्या दत्ता ने जवाब दिया, 'हां Big Tits, तो क्या हो गया। बंद करो ये सब और महिलाओं को भोग की वस्तु समझना बंद करो। महिलाएं इससे कहीं बढ़कर हैं। क्या तुमने कभी किसी महिला की आंखों में चमक देखी है। नहीं मैंने तुमसे कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर ली। शर्मनाक। कृपया, यहां पोस्ट ना करें।'

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।