"ऐसी धाकड़ है..धाकड़ है...ऐसी धाकड़ है।" दंगल फिल्म के इस गाने के लिरिक्स सुनकर एक अलग ही एनर्जी मिलती है। धाकड़ गाने को सुन हमारे मस्तिष्क में दंगल फिल्म के साथ-साथ कई और मजबूत किरदारों की भी स्मृति आ जाती है। लेकिन आज हम किसी फिल्म नहीं बल्कि ऐसी कहानी बताने वाले हैं जिसे सुन आप 'वाह' जरूर बोलेंगे।
जी हां, हम बात कर रहे हैं अंजू तंवर की। उन्होंने 21 साल की उम्र में सरपंच बनकर एक अलग पहचान हासिल कर ली है। इन दिनों सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर उनकी वाहवाही हो रही है। चलिए जानते हैं आखिर हैं अंजू तंवर और वो कहा की सरपंच बनी हैं।
इसे भी पढ़ेंः सालों बाद ऐसे बनी भारतीय सेना में महिलाओं की जगह, फीमेल कैडेट बैच की फोटो ने जीता लोगों को दिल
अंजू को कुल 1300 वोट मिले थे। वहीं उनके प्रतिद्वंदी को सिर्फ 1052 वोट मिले थे। गांव वालों का प्यार देख अंजू को बहुत खुशी मिली। बदले में उन्होंने भी गांव वालों को विश्वास पर उतरने का वादा किया है। (जम्मू की पहली महिला ई-रिक्शा चालक बनीं सीमा देवी)
यह विडियो भी देखें
अंजू ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि गांव में पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए काम करने की जरूरत है इसलिए मैं पढ़ाई और सेंटर बनवाने पर जोर दूंगी। इसके साथ-साथ उन्होंने गांव की सड़कों को भी बेहतर बनाने का विषय रखा।
इसे भी पढ़ेंःHZ Exclusive: Shilpa Shetty ने कम समर्थन और ज्यादा जिम्मेदारियों को बताया महिलाओं के लिए बाधा
तो ये थी अंजू शर्मा से जुड़ी सारी जानकारी। आपको अंजू शर्मा के बारे में क्या कहना है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Youtube(Image Grab)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।