herzindagi
image

टाइम मशीन हैं ये फ‍िल्में! आज भी लोगों का दिल जीत रहीं 80s-90s की ये 5 कहान‍ियां, लिस्ट में आपकी फेवरेट कौन?

बॉलीवुड में ऐसी कई फ‍िल्‍में बनी हैं, जो आज भी लोगाें के द‍िलों पर राज करती हैं। आप इन्‍हें क‍िसी के साथ भी बैठकर देख सकती हैं। ये फ‍िल्‍में हमेशा से सबकी पसंदीदा रही हैं। यहां हम आपको उन्‍हीं फ‍िल्‍मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सच में टाइम मशीन की तरह हैं। उन्हें देखते ही आप उसी टाइम जोन में पहुंच जाते हैं। आइए जानते हैं-
Editorial
Updated:- 2025-11-24, 09:51 IST

बॉलीवुड में ऐसी कई फ‍िल्‍में बनी हैं, ज‍िसे चाहे ज‍ितनी बार देख लें, मन नहीं भरता है। 80s और 90s के फ‍िल्मों की बात करें तो उनमें एक अलग ही जादू था। इन फिल्मों में न तो कोई स्‍पेशल इफेक्‍ट्स द‍िए जाते थे और न ही टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल होता था, इसके बावजूद ये फ‍िल्‍में दिल के बहुत करीब लगती हैं। वजह साफ है क‍ि सीधी-सादी कहानियां, असली इमोशन, परिवार का प्यार, दोस्ती और मासूमियत जो आज की फिल्मों में कम देखने को मिलती है।

यही कारण है कि इतने साल गुजर जाने के बाद भी लोग इन फिल्मों को बार-बार देखते हैं और हर बार वही कनेक्‍शन महसूस करते हैं। आज हम आपको यहां ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सच में टाइम मशीन की तरह हैं। उन्हें देखते ही आप उसी टाइम जोन में पहुंच जाते हैं। आइए जानते हैं उन फ‍िल्‍मों के बारे में-

ddlj

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)

रोमांस की बात हो और DDLJ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। राज और सिमरन की ये कहानी आज भी लोगों को अपने पहले प्यार की याद दिलाती है। यूरोप की ट्रेन से लेकर पंजाब के खेतों तक, हर सीन आज भी लोगों के दिल में बसा हुआ है। इस फिल्म ने दिखाया है कि प्यार में इज्‍जत और परिवार की मंजूरी कितनी जरूरी होती है।

इसे भी पढ़ें: DDLJ और वीर-जारा में शाहरुख खान के किरदार पर उठाए इन एक्टर्स ने सवाल; बताया उन्हें असली विलेन, बोले ऑडियंस उनसे प्यार और हमसे नफरत...

मैंने प्यार किया (1989)

ये फिल्म (Maine Pyar Kiya) दोस्ती से शुरू होने वाले प्यार की सबसे प्यारी कहानियों में से एक है। सलमान खान और भाग्यश्री की मासूम सी केमिस्ट्री आज भी वैसी ही महसूस होती है। दोस्ती का एक उसूल है, नो सॉरी, नो थैंक्यू जैसे डायलॉग आज भी याद किए जाते हैं। बिना किसी दिखावे के बनी ये फिल्म रिश्तों की सादगी और ईमानदारी को दिखाती है। आज भी जब लोग इस फि‍ल्‍म को देखते हैं, तो लोगों का बस एक ही कहना होता है- वाह, क्‍या बात है।

ddlj (1)

अंदाज अपना अपना (1994)

अगर आप कॉमेडी फिल्मों (Andaz Apna Apna) की शौकीन हैं, तो ये फ‍िल्‍म आपकी जरूर फेवरेट होगी। आमिर खान और सलमान खान की मस्ती, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की मजेदार जोड़ी और शाहर का आइकॉनिक तेजा मैं हूं, मार्क इधर है- ये सब मिलकर इस फिल्म को एक कल्ट कॉमेडी बना देते हैं। हालांक‍ि, शुरू में ये फि‍ल्‍म उतनी ह‍िट नहीं हुई थी, लेक‍िन बाद में ये खूब पसंद की गई।

मिस्टर इंडिया (1987)

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr. India) फैंटेसी और सामाजिक संदेश का शानदार कॉम्‍ब‍िनेशन है। मोगैंबो खुश हुआ जैसा डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर रटा हुआ है। फिल्म ने ये भी दिखाया है कि इंसान अगर मन से मजबूत हो, तो बड़े से बड़ा खलनायक भी हार सकता है। बच्चों के साथ इसका इमोशनल कनेक्शन इसे और खास बनाता है।

हम आपके हैं कौन (1994)

परिवार, रिश्ते, त्योहार, इस फिल्म (Hum Aapke Hain Koun..!) में सब कुछ देखने को म‍िलता है। सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी, गाने, रंग, रस्में, हर चीज आपको अपने घर की ही याद दिला देती हैं। शादी और परिवार को जितनी खूबसूरती से दिखाया गया है, वारे आज भी कम ही फिल्मों में देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों शाहरुख खान की फिल्म परदेस में काम नहीं कर पाए थे सलमान खान और माधुरी दीक्षित 

इन फिल्मों की खासियत क्या है?

इनमें ड्रामा है, प्यार है, हंसी है, इमोशन है और सबसे जरूरी चीज दिल को छू लेने वाली सादगी है। यही वजह है कि उम्र गुजरती है, पर ये फिल्में कभी पुरानी नहीं होती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।