herzindagi
who is sheikh hasinas daughter saima wazed she holds a senior position at who

कौन हैं शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद? WHO में हैं बड़े पद पर, दिल्ली में करती हैं ये काम

शेख हसीना की मदद, भारत ने पहले भी की है। साल 2024 में बांग्लादेश से आने के बाद उन्हें भारत ने ही शरण दी थी। इसके पहले 1975 में उनके माता-पिता और भाईयों की हत्या के बाद भारत ने उन्हें शरण दी थी।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 12:57 IST

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बीते दिनों इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने फांसी की सजा सुनाई है। उन्हें साल 2024 में छात्र विरोध प्रदर्शन समेत कई मामलों में दोषी माना गया है। शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद, लोग अब उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं। उनके बच्चे और परिवार कहां रहते हैं, क्या करते हैं, इससे जुड़ी जानकारी लोग सर्च कर रहे हैं। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि शेख हसीना की बेटी WHO में एक बड़े पद पर हैं। शेख हसीना पिछले साल ही प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई थी, तब से वह भारत में ही है। वहीं उनकी बेटी साइमा वाजेद भी भारत में ही रहती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम साइमा वाजेद के बारे में जानेंगे। वह क्या काम करती हैं और कहां रहती हैं, इससे जुड़ी सभी जानकारी आप विस्तार से जान पाएंगे।

साइमा वाजेद कौन है? (Who is Saima Waze)

शेख हसीना के 2 बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है। बेट का नाम सजीब वाजेद (Sajeeb Wazed) और उनकी बेटी सायमा (Saima Wazed) हैं। लोग उनकी बेटी के बारे में ज्यादा जानना चाह रहे हैं, क्योंकि वह WHO में कार्यरत हैं। शेख हसीना का शुरू से ही भारत से गहरा नाता रहा है। उनके बच्चों की पढ़ाई भी भारत में हुई है। सायमा वाजेद ने नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज तमिलनाडु के पलानी हिल्स में स्कूली पढ़ाई की है। वह अब भारत में ही रहती हैं। हालांकि, सायमा वाजेद का भाई सजीब वाजेद अमेरिका में रहता है। साइमा वाजेद की आयु 52 वर्ष है, उनका जन्म 9 दिसंबर, 1972 को हुआ था।

who is sheikh hasinas daughter saima wazed she holds a senior position at who

इसे भी पढ़ें- कौन हैं शेख हसीना जिसे मिलने जा रही है फांसी? उनके दबदबे और संघर्षों की पूरी कहानी पढ़ें यहां

साइमा वाजेद WHO में क्या काम करती हैं?

पढ़ाई पूरी करने के बाद सायमा भारत आती-जाती रहती थी, लेकिन साल 2024 से वह दिल्ली में ही रह रही हैं। 1 जनवरी 2024 में WHO ने दिल्ली में उन्हें क्षेत्रीय निदेशक का पद मिला। वह WHO में मानसिक स्वास्थ्य और ऑटिज्म पर डब्ल्यूएचओ महानिदेशक के सलाहकार का पद संभालती हैं। वह पेशे से मनोवैज्ञानिक हैं। साइमा राजनीतिक परिवार से होते हुए भी राजनीति से दूर रहती हैं।

who is sheikh hasinas daughter saima wazed she holds a senior position at whos

इसे भी पढ़ें- 5 महीने प्रेग्नेंट होने के बाद भी की कारगिल युद्ध के दौरान देश की सेवा, पहाड़ों पर इतने खतरनाक हालात में डटकर किया काम...मिलिए कैप्टन यशिका से

साइमा वाजेद को क्यों भेजा गया छुट्टियों पर?

WHO, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद को अनिश्चितकालीन के लिए छुट्टी पर भेज दिया है। WHO द्वारा जारी प्रेस स्टेटमेंट और कई समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि साइमा वाजेद को भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों में छुट्टी पर भेजा गया है। माना जा रहा है कि उन्हें दक्षिण-पूर्व एशिया के रीजनल डायरेक्टर के पद से अवकाश पर भेजा गया है। बांग्लादेश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग द्वारा लगाए गए आरोप में उनका नाम भी शामिल है।

who is sheikh hasinas daughter saima wazed she holds a senior position at whoss

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- jagran, ani

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।