पिछले कुछ सालों में नए चेहरों और खिलाड़ियों की वजह से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है। भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने भी अपनी पहचान बनाई है। हरलीन देओल की इंस्पिरेशनल स्टोरी के बारे में जानकर आपके मन में भी यह लाइन जरूर आएगी कि 'लड़कियां किसी से कम नहीं होती हैं' तो आइए जानते हैं भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल की इंस्पिरेशनल स्टोरी।
आपको बता दें कि हरलीन को बचपन में प्यार से परिवार वाले हैरी कहते थे और बहुत कम उम्र से वह खेल से जुड़ी थी। वह लड़कों के साथ फुटबॉल खेलना भी पसंद करती थी। फिर धीरे-धीर उन्होंने स्कूल में क्रिकेट भी खेलना शुरू किया। इस खेल में दिलचस्पी बढ़ी और एक बार उन्होंने लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया तो फिर वह इस खेल में ही आगे बढ़ने लगीं।
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में हरलीन ने खुद बताया था कि अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलना भी उन्हें बहुत पसंद है।(स्मृति मंधाना को RCB ने 3.40 करोड़ रूपए में खरीदा, बनी सबसे महंगी खिलाड़ी) हरलीन ने पहली बार 9 साल की उम्र में जूनियर स्तर पर नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इसके बाद पंजाब टीम में भी उनका सिलेक्शन हुआ था।
View this post on Instagram
हरलीन ने केवल 13 साल की उम्र से ही वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़कर प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ऐज ग्रुप क्रिकेट और फिर अंडर-19 और बाद में सीनियर टीम में जगह पक्की की थी।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
आपको बता दें कि हरलीन को साल 2019 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्ट किया गया था।(200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर) समर्पण और कड़ी मेहनत ने उनके सपने को पूरा किया और उन्हें देश के लिए खेलने का मौका इस साल ही मिल गया था। हरलीन ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और एक महीने बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ ही टी20 डेब्यू किया था।
इसे भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर के लिए बुलंदियां छूना नहीं था आसान, ऐसे दिया रूढ़ियों को मुंहतोड़ जवाब
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हरलीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। साथ ही वह वो अच्छी लेग स्पिन गेंदबाजी करती हैं और उनकी फील्डिंग की तो जितनी तारीफ की जाए वह भी कम है। उन्होंने भारत के लिए 21 टी20 में 245 रन बनाने के साथ 6 विकेट लिए हैं। हरलीन बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं। अब देखना यह होगा कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में वह कैसा प्रदर्शन करती हैं।
इसे भी पढ़ेंः जानें कब और कैसे हुई महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हरलीन ने अपनी जगह मेहनत करके बनाई है और आप भी उनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।