भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने इतिहास रच दिया है। मिताली 200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वन-डे कप्तान मिताली राज ने अपने खाते में इस खास उपलब्धि को जोड़ लिया है। उन्होंने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में यह इतिहास रचा है।
इसे जरूर पढ़ें: साइना नेहवाल ने इस मैसेज से दिया अपने पति को इंडोनेशिया मास्टर्स फाइनल की जीत का क्रेडिट
इसे जरूर पढ़ें: पहली बार इंडिया की निष्ठा डुडेजा बनीं मिस डेफ एशिया, इनके आगे 45 देशों की सुंदरियां रह गईं पीछे
मिताली राज के लिए 200वां वनडे मैच का अनुभव अच्छा नहीं रहा। वे इस मैच में केवल 9 रन बनाकर आउट हो गईं. इस मैच में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को 44 ओवरों सिर्फ 149 रनों पर ही ढेर कर दिया। इसमें एना पेटरसन और ली ताहूहू की शानदार गेंदबाजी रही।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।