देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी एग्जाम होता है। इस एग्जाम को क्लियर करने में छात्र बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ही इस एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं। आईएएस बनने के लिए अपाला मिश्रा ने भी कड़ी मेहनत की थी और साल 2020 में ऑल इंडिया 9वीं रैंक प्राप्त की। चलिए आपको उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी बताते हैं।
कहां की रहने वाली हैं अपाला मिश्रा?
View this post on Instagram
अपाला मिश्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा में स्थित ऑलिव काउंटी की रहने वाली हैं। अपाला मूल रूप से बस्ती जिले की हैं। अपाला की मां डॉ. अल्पना मिश्र दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हिंदी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं और पिता अमिताभ मिश्रा है जो सेना में कर्नल की पोस्ट से सेवानिवृत हैं।
इसे भी पढ़ें- IAS Ruveda Salam: बंदूकों के खौफ में बिताया बचपन फिर ऐसे बनी कश्मीर की पहली महिला IPS डॉ. रुवेदा सलाम
कहां से पूरी की है पढ़ाई?
View this post on Instagram
अपाला मिश्र ने दसवीं की पढ़ाई देहरादून से पूरी की है। उन्होंने 11वीं व 12वीं की परीक्षा रोहिणी दिल्ली से की थी। अपाला मिश्रा ने आर्मी कॉलेज से बीडीएस पास किया और डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की है। अपाला का सपना हमेशा से समाज सेवा करने का था और वह आईएएस अफसर बनना चाहती थी।
View this post on Instagram
अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आगे की मेडिकल प्रैक्टिस नहीं की बल्कि यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2018 में पहली बार वह यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन वह एग्जाम क्लियर नहीं कर पाई थी।
इसे भी पढ़ें-IAS अफसर सर्जना यादव ने नौकरी के साथ ऐसे की यूपीएससी की तैयारी, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन
कैसे की तैयारी?
View this post on Instagram
पहला अटेम्प्ट क्लियर न करने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए कोचिंग ज्वाइन की और उसके बाद सेल्फ स्टडी शुरू कर दी थी। इसके बाद जब अपाला दूसरे प्रयास में भी फेल हुई तो उन्होंने हार नहीं मानी और रोज सात से आठ घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की। साल 2020 में उन्होंने तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की।
अपाला मित्रा ने मेहनत और लगन से इस एग्जाम को क्लियर किया और अपने सपने को पूरा किया। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों