Parenting Influencer Zahra Jani: मां बनने के बाद बनीं इन्फ्लुएंसर, सोशल मीडिया के जरिए मदरहुड की नई परिभाषा लिखतीं जाहरा जानी

बेटी की रैंडम क्रिएटिव फोटोज बनाकर पेरेंटिंग इन्फ्लुएंसर बनीं जाहरा जानी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। आइए बच्चे की परवरिश करते हुए भी अपने सपनों को पूरा करने वाली जाहरा जानी का सफरनामा जानते हैं।   

influencer zahra jani story

मां शब्द एक ऐसा जादू है, जो प्यार का एहसास दिलाता है और मन में समा जाता है। मां का नाम लेते ही कष्‍ट दूर भाग जाते हैं और भय नहीं होता है। मां हमारे लिए दिन-रात एक कर देती हैं। मां को त्याग की मूर्ति माना जाता है, लेकिन क्या वह मां एक परफेक्ट मां नहीं है जिसने बच्चों की परवरिश करते हुए भी अपने सपनों को पूरा किया? दिनभर काम की भागदौड़ के बावजूद रात में बच्चों को समय दिया और अपना मुकाम हासिल किया?

The Good Mother Project के तहत हरजिंदगी ऐसी महिलाओं को आपके सामने ला रहा है, जिन्होंने मां बनने के बाद भी अपने सपनों को जीना नहीं छोड़ा है। ये न सिर्फ घर और परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं, बल्कि तमाम कठिनाइयों के बावजूद आगे बढ़ रही हैं। आज इसी श्रृंखला में हम ‘सुपर मॉम’जाहरा जानी के बारे में बात करने जा रहे हैं। वह अपनी बेटी के रैंडम क्रिएटिव फोटोज बनाकर पेरेंटिंग इन्फ्लुएंसर बनीं और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

अपने बारे में कुछ बताइए?

मेरा नाम जाहरा जानी है और मैं पेरेंटिंग और लाइफस्‍टाइल इन्फ्लुएंसर हूं। मेरी एक बेटी है, जिसकी उम्र 5 साल से ज्‍यादा है और उसका नाम अलीज़ा है। मैं अपने कंटेट के माध्‍यम से सभी मांओं को यह बताने की कोशिश करती हूं कि बच्‍चे की देखभाल करना बेहद जरूरी है, लेकिन मां होने के अलावा भी आपका जीवन है। आपको अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए।

exclusive interview with influencer zahra jani

पेरेंटिंग इन्फ्लुएंसर बनने की शुरुआत कैसे की?

इसकी शुरुआत अचानक से हुई। मैं सोशल मीडिया पर बिल्‍कुल भी एक्टिव नहीं थी। लेकिन जब मेरी बेटी का जन्‍म हुआ, तब मैं अपनी बेटी की क्रिएटिव फोटोज तैयार करती थी और इन तस्वीरों को मैं अपने परिवार वालों के साथ शेयर करती थी। जिन्हें वो बहुत पसंद करते थे। यहीं से मेरा इन्फ्लुएंसर बनने का सफर शुरू हुआ। इसके बाद मैंने जून 2019 में इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने का फैसला लिया। आज मुझे हजारों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। लोगों के अच्छे रिस्पांस के बाद मैं इन्फ्लुएंसिंग को अपने फुल टाइम करियर के रूप में देखती हूं।

इसे जरूर पढ़ें:जानें अवंतिका बहुगुणा एक मॉम इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर होने के साथ-साथ मां के किरदार को कैसे रहीं हैं निभा

आप खुद को कैसे परिभाषित करती हैं?

मैं बहुत सुलझी हुई इंसान हूं। मुझे इस बात की जानकारी है कि किस समय क्‍या करना है। मुझमें मैनेजमेंट स्किल बहुत अच्‍छे हैं। मैं टाइम मैनेजमेंट की वजह से एक दिन में काफी कुछ कर सकती हूं। साथ ही, मेरे अंदर मजबूत इच्‍छा शक्ति है, जो मुझे घर और बाहर की जिम्‍मेदारियों को अच्‍छे से निभाने में मदद करती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कंटेंट क्रिएटर फील्ड बहुत ही मुश्किल है। इसमें आपको हमेशा एक्टिव रहना होता है। इसके अलावा, मैं पारिवारिक हूं और अपना ज्‍यादा से ज्‍यादा समय घर पर बिताती हूं।

आपके लिए सबसे बड़ी चुनौतियां क्या थीं?

मैंने आपको पहले ही बताया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फील्‍ड बहुत ही मुश्किल है, क्‍योंकि कोविड के बाद लोग सोशल मीडिया पर ज्‍यादा एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में पूरी दुनिया में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। दूसरी चुनौती यह है कि आजकल ट्रेंड्स बहुत जल्दी बदलते हैं जिन्हें समझना मुश्किल है। इस बीच किस तरह का कंटेंट तैयार किया जाए यह मन में एक बहुत बड़ा सवाल रहता है।

parenting influencer zahra jani

क्या कभी आपको आलोचनाओं का सामना करना पड़ा?

मुझे आलोचनाओं का बहुत ज्‍यादा सामना नहीं करना पड़ा। जैसे मैंने आपको बताया था कि मैं बहुत ही सुलझी हुई इंसान हूं और मुझे इस बात की जानकारी है कि सोशल मीडिया पर कितना शेयर करना है और कौन सी बातों को प्राइवेट रखना है। जब भी नेगेटिव कॉमेंट आते हैं, मैं इन्‍हें इग्‍नोर करती हूं क्‍योंकि ऐसे लोगों को जवाब देने का कोई फायदा नहीं है। लेकिन जब लोग बहुत ज्‍यादा गलत बोलते हैं, तब मैं अपनी बात रखती हूं।

क्‍या कभी आपको किसी ने बोला है कि आप परफेक्‍ट मां नहीं हैं?

हां, सोशल मीडिया पर बोला है। लेकिन मदरहुड बहुत ही पर्सनल है। हर मां की लाइफ एक जैसी नहीं होती है। सभी के सामने अलग-अलग चुनौतियां आती हैं। मदरहुड के लिए कोई फार्मूला नहीं है, बस आप और आपका बच्‍चा खुश होना चाहिए।(मदर्स डे)

एक महिला में सफल होने के लिए कौन-से गुण होने चाहिए?

एक महिला को सफल होने के लिए प्रैक्टिकल, अवेयर और स्‍ट्रॉग होना चाहिए, ताकि वह अपने सपनों को आसानी से हासिल कर सके।

exclusive interview with zahra jani

क्या आपको कभी ऐसा लगा कि आप अच्छी मां नहीं हैं?

कभी नहीं, हां ऐसा होता है कि कभी आपके पास काम ज्‍यादा है और कभी आप बच्‍चे पर ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं। चीजों को बैलेंस करना आप धीरे-धीरे सीख जाते हैं। वर्किंग वुमन होने के कारण आप परिवार को 100 प्रतिशत नहीं दे पाते हैं। कभी 60 प्रतिशत परिवार का और 40 प्रतिशत काम का होता है। कभी-कभी इसका उल्‍टा होता है।

इसे भी पढ़ें: The Good Mother Project: अच्छी मां के बेतुके पैमाने को तोड़ती है फाल्गुनी वसवाड़ा की सोच

इसके साथ ही, आप अपने परिवार और बच्‍चे को जरूर समझाएं कि मां का काम भी बहुत जरूरी होता है। अगर वह भी समझ जाते हैं, तो आपको गिल्‍टी महसूस नहीं होती है।

मदर्स डे 2023 के बारे में और पढ़ें

जाहरा जानी का सफर वाकई काबिले तारीफ है और हमारे लिए प्रेरणा है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

Image Credit: Instagram.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP