Inspirational Story: देश सेवा के लिए इस चाइल्ड एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्मी दुनिया, कई कोशिशों के बाद क्लियर किया UPSC

UPSC Success Story: साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी एच एस कीर्थना ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने फिल्मों में सफल करियर होने के बावजूद आईएएस बनने का सपना पूरा किया और फिल्मी जगत को पीछे छोड़ दिया।

south film actress became ias
south film actress became ias

IAS HS Keerthana Success Story: संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। हर साल, लाखों विद्यार्थी इस कठिन परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग इस एग्जाम को क्लियर कर आईएएस और आईपीएस ऑफिसर की लिस्ट में शामिल हो पाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कैंडिडेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म जगत में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बाद में इस अभिनेत्री ने देश सेवा के लिए फिल्म जगत को छोड़ दिया। बाद में परीक्षा पास करके आईएएस अधिकारी (IAS HS Keerthana) बनीं।

साउथ इंडस्ट्री में चमकाया अपना सितारा

south industry child artist hs keertana

आपको बता दें, कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सफल करियर बनाने वाली एच एस कीर्थना (HS Keerthana) के बारे में, जो अब एक IAS अधिकारी हैं। कीर्थना नेमम्मी मी अयानोचदु संगीता, वेत्री मुगम सुमति, माइनर मपिल्लई सीता, महिला डॉक्टर जैसी फिल्मों में काम किया है।

6 वें प्रयास में क्लियर किया यूपीएससी परीक्षा

child artist hs keertana

एच एस कीर्थना यूपीएससी एग्जाम के पहले पांच प्रयासों में असफल रहीं। छवीं प्रयास में कीर्थना ने इस परीक्षा को क्रैक कर लिया। उन्होंने असफल होने के बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ी और पूरे दृढ़ संकल्प से अपने सपने के लिए मेहनत किया। कीर्थना ने साल 2013 में पहली बार यूपीएससी सीएसई में शामिल हुई। साल 2020 में उन्होंने इस परीक्षा में सफल हुईं और 167 की अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) के साथ आईएएस बनी। साउथ सिनेमा की ये कलाकार ने कर्नाटक के मांड्या जिले में सहायक आयुक्त के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन की थी। हालांकि चाइल्ड एक्ट्रेस से लेकर आईएएस बनने तक का सफर काफी मुश्किल भरा रहा।

इसे भी पढ़े- कानपुर की ऋचा महेश्वरी का नाम दर्ज है Limca Book Of Records में ,जानें क्‍यों

इन धारावाहिकों में एच एस कीर्थना ने किया काम

यूपीएससी देश के सबसे कठिन एग्जामों में से एक है, इस वजह से कई उम्मीदवार इसे पढ़ाई को बीच में छोड़कर कदम पीछे कर लेते हैं। लेकिन कन्नड़ फिल्म उद्योग की पूर्व अभिनेत्री एचएस कीर्थना ने इस परीक्षा को नहीं बल्कि फिल्मी करियर को छोड़ा और प्रशासनिक सेवाओं में अपना करियर बनाया। कीर्थना ने कर्पूरदा गोम्बे, गंगा-यमुना, मुदिना आलिया, उपेन्द्र, ए, कनूर हेग्गादती, सर्कल इंस्पेक्टर, ओ मल्लिगे, लेडी कमिश्नर, हब्बा, डोरे जैसे विभिन्न दैनिक धारावाहिकों में नजर आई।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Wikipedia

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP