Inspirational Story: अब्दुल कलाम से मिलकर हुई थी प्रेरित, ठुकराई ISRO की नौकरी, पहले ही प्रयास में तृप्ति बनीं IPS अफसर

UPSC Success Story: आईपीएस अफसर तृप्ति भट्ट को मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद ISRO में साइंटिस्ट की नौकरी ठुकराया और पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्लीयर कर IPS बन गईं। जानि तृप्ति की सक्सेस स्टोरी।

UPSC Success Story For Women

IPS Trupti Bhatt Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठीन परिक्षाओं में से एक है। इसकी प्रिपरेशन में लगे अभ्यर्थी 15-16 घंटे रोजाना पढ़ाई करते हैं, तब भी कम ही लोगों को सफलता मिल पाती है। कुछ लोग तो परीक्षा की तैयारी करने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ देते हैं। इन्हीं में से एक हैं आईपीएस अफसर तृप्ति भट्ट की कहानी। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद उन्हें ISRO में साइंटिस्ट की नौकरी के लिए बुलाया गया था। इसके अलावा भी उन्हें कई सरकारी नौकरी के अवसर आएं। लेकिन, तृप्ति इन सबको ठुकराकर यूपीएससी की तैयारी में लगीं और आखिरकार एग्जाम क्लीयर कर ही लिया। आईपीएस बनने की प्रेरणा उन्हें अब्दुल कलाम से मिली थी। तो चलिए जानते हैं IPS तृप्ति की सक्सेस स्टोरी।

एपीजे अब्दुल कलाम से मिली थी प्रेरणा

Women Success Story

आईपीएस तृप्ति भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से प्रेरित हुई। दरअसल, नौवीं कक्षा में पढ़ने के दौरान डॉ. अब्दुल कलाम से उनकी मुलाकात हुई थी। डॉ. कलाम ने उन्हें भेंट में खुद से लिखकर एक पत्र दिया था, जिसे पढ़ने के बाद तृप्ति प्रेरित हुई थीं। उस पत्र से प्रेरणा पाकर तृप्ति अपने सपनों को पूरा करने यानी यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं।

पहले ही प्रयास मिली सफलता

Success story for UPSC Aspirant

तृप्ति का सपना था आईपीएस अफसर बनना। अपने सपने को पूरा करने और सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने दिन-रात एक करके मेहनत की। पहले ही प्रयास में तृप्ति ने यूपीएससी एग्जाम में 165वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अफसर बन गईं। जानकारी के लिए बता दें, आईपीएस तृप्ति भट्ट राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन और मैराथन में गोल्ड मेडलिस्ट(आईएएस टीना डाबी की सफलता की टिप्स) भी रह चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: कानपुर की ऋचा महेश्वरी का नाम दर्ज है Limca Book Of Records में ,जानें क्‍यों

कहां से हुई आईपीएस तृप्ति की पढ़ाई

IPS officer Trupti bhatt story

अलमोड़ा की रहने वाली तृप्ति भट्ट का जन्म एक शिक्षक परिवार में हुआ था। उन्होंने बीरशेबा स्कूल से शुरुआती शिक्षा प्राप्त कर केंद्रीय विद्यालय से 12वीं कंप्लीट की है। इसके बाद, तृप्ति ने पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स किया। मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद तृप्ति ने छह सरकारी नौकरियों की परीक्षा भी क्लीयर(IAS चंद्रज्योति स्टोरी) किया। इसके अलावा उन्हें इसरो और कई प्राइवेट संस्थानों से जॉब ऑफर भी आएं। लेकिन दिन-रात एक कर उन्होंने अपने सपने को पूरा किया।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP