herzindagi
image

आपका स्मार्टफोन जल्दी हैंग क्यों होता है? जानें फोन के 'कैश डेटा' को डिलीट करने का सबसे आसान और सेफ तरीका

किसे कहते हैं कैश डाटा और यह क्यों आपके फोन में जमने लगता है। अगर आप इसका उत्तर जानना चाहती हैं, तो यहां दिए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-12-07, 09:01 IST

हमारा दिन भर का काम स्मार्टफोन के जरिए होता है, लेकिन क्या हो जब वह अटकने लग जाए या हैंग होने लग जाए। ऐसा ज्यादातर तब होता है जब ऐप्स खोलते हैं या बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है। इन समस्याओं के पीछे कारण होता है कैश डाटा। मोबाइल की ऐप्स इन्हें लोड करने के लिए स्टोर करती हैं, लेकिन जैसे-जैस समय बढ़ता है वैसे-वैसे यह डाटा जमा होने लगता है जो आपके फोन की परफॉर्मेंस को कम कर देता है और मेमोरी को भर देता है। यदि समय रहते कैश डाटा को नियमित रूप से डिलीट किया जाए तो आप अपने स्मार्टफोन को हैंग होने से बचा सकती हैं और इसकी स्पीड भी बढ़ा सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कैश डाटा क्या है और आप अपने फोन को हैंग होने से कैसे रोक सकती हैं।

क्या होता है कैश डाटा?

बता दें कि जब आप कोई ऐप जैसे - इंस्टाग्राम, क्रोम, यूट्यूब आदि खोलते हैं तो वे पहले की गतिविधियां जैसे- आपने कोई तस्वीर देखी है या वीडियो देखी है या वेबसाइट का कोई कोड है तो ये आपके फोन की मेमोरी में अस्थाई फाइल के रूप में सेव हो जाता है। इसी को कैश डाटा कहा जाता है।

phone hang problem

ऐसे में जब आप ऐप को खोलते हैं तो कैश लोड होता है, जिसके कारण फोन हैंग नहीं होता, लेकिन समस्या तब शुरू हो जाती है जब यह डाटा महीनों-महीनों जमा होता रहता है और फोन की मेमोरी भर जाती है। तब ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऐप्स को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है, जिससे फोन ओवरहीट होने लगता है और हैंग हो जाता है।

इसे भी पढ़ें -अपने फोन में ये 3 ऐप परमिशन आज ही बंद करें, नहीं तो आपका प्राइवेट डेटा हो जाएगा लीक

कैसे करें कैश डाटा को डिलीट?

इसके लिए आप सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं और उसमें एप्लीकेशन मैनेजर पर क्लिक करें। अब आपको वह ऐप चुनें, जिसका आप कैश डाटा डिलीट करना चाहते हैं।

phone (2)

उदाहरण- जैसे आपने यूट्यूब को चुना क्योंकि वह बेहद ही धीमा चल रहा है तो आप स्टोरेज और कैश पर जाएं और क्लियर कैश पर क्लिक करें। उस पर क्लिक करते ही आपका अस्थाई डाटा डिलीट हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें -क्या है RBI का 'सचेत पोर्टल'? जानें इस प्लेटफॉर्म पर कैसे और किस तरह की शिकायतें होंगी दर्ज

नियमित रूप से कैश डिलीट करने के फायदे?

यदि आप समय समय पर कैश डिलीट करते रहेंगी तो इससे न केवल फोन हैंग होने की समस्या दूर होगी बल्कि फोन स्मूथ भी चलेगा। आपको इंटरनेट स्टोरेज में तुरंत कुछ जीबी तक जगह मिल सकती है। बैकग्राउंड में कैश मैनेज करने का कम काम होने से बैटरी की खपत भी कम हो जाएगी।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।