
Why Name Appears on Unknown Calls: डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी हमारे हर एक छोटे और बड़े काम में शामिल है। अब ऐसे में एक परेशानी, जिसका डर बना रहता है वह है फ्रॉड और स्कैम। अब ऐसे में जब भी फोन पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन या मैसेज आता है, तो हमें पहला डाउड इस बात पर होता है कि कहीं, कोई फ्रॉड कॉल तो नहीं है।
ऐसा ही कुछ हम अभी भी सोच रहे हैं, जब हमारे फोन में अनजान नंबर बिना ट्रूकॉलर के नाम लिखा हुआ दिख जा रहा है। क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, अगर हां तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। मेरे साथ जब यह हुआ है, तो मुझे लगा कि भला ऐसे कैसे हो सकता है कि मैंने न उस व्यक्ति का नाम सेव किया और न ही मेरे किसी कंटेक्ट, तो यह कैसे हो सकता है।
इसके बाद मैंने इस विषय पर सर्च किया तो पता चला कि यह टेलीकॉम नियमों के अंतर्गत हो रहा है। इस लेख में आज हम आपको इस फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर यह क्यों हो रहा है।

बिना नंबर किए अगर आपके मोबाइल पर किसी का कॉल आने पर नाम दिख रहा है, तो इसके पीछे नीचे दिए कारण हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अपनी पर्सनल डिटेल्स को रखना चाहती हैं सिक्योर? फोन में आज ही ऑन कर लें ये 5 स्मार्ट सेटिंग्स
अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके मोबाइल में ट्रूकॉलर नहीं है। इसके बाद भी अनजान कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम दिख रहा है, तो इसके पीछे का कारण गूगल का अपना Phone app हो सकता है। बता दें कि गूगल के पास दुनिया भर के व्यवसायों और रजिस्टर्ड संस्थाओं का बहुत बड़ा डेटाबेस है।
जब कोई कंपनी या गूगल पर रजिस्टर्ड नंबर आपको कॉल करता है, तो गूगल का सिस्टम उसे पहचान लेता है और नाम दिखा देता है। इसे Verified Calls फीचर भी कहा जाता है।
भारत सरकार और TRAI ने हाल ही में CNAP सेवा पर काम शुरू किया है। इस तकनीक के तहत, जब भी कोई आपको कॉल करेगा, तो टेलीकॉम कंपनियां कॉलर का नाम आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा, जो उनके केवाईसी दस्तावेजों में दर्ज है।

ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा कई बड़े ब्रांड्स अपने फोन्स में Smart Call जैसे इन-बिल्ट फीचर्स देते हैं। ये फीचर्स डेटाबेस का इस्तेमाल करके कॉल करने वाले की पहचान कर लेते हैं।
अगर आपको किसी अनजान नंबर का नाम दिख रहा है, तो इसका मतलब हैकिंग नहीं है। अगर आपका फोन कभी हैक होता है, तो इसके लक्षण फोन का अचानक गर्म होना, बैटरी बहुत तेजी से खत्म होना या बिना वजह कोई ऐप खुल जाना।
इसे भी पढ़ें- WhatsApp Video Call पर रोमांस करना सेफ या रिस्की? क्या ऑटोमैटिक वीडियो होती है रिकॉर्ड, एक्सपर्ट से जानें
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।