हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच ब्रेस्टफीडिंग को इंप्रूव करने और नवजात शिशुओं की सेहत को बेहतर बनाने के लिए वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाया जाता है। यह वीक ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाओं को ब्रेस्ट फीडिंग के लिए जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। हर कोई जानता है कि शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। ब्रेस्टफीडिंग से ही शिशु का शरीरिक विकास होता है। इससे न केवल शिशु को बल्कि प्रेग्नेसी के बाद होने वाली तकलीफों से नई माताओं को भी लाभ पहुंचता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह स्मोकिंग का ब्रेस्टफीडिंग पर भी असर पड़ता है।
इसे जरूर पढ़ें: ब्रेस्टफीडिंग कराने से एक मां को नहीं होती हैं ये बीमारियां
Image courtesy: Pixel.com
जी हां एक नई रिसर्च से सामने आया है कि शिशु को ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली मां जो अपने घर में स्मोकिंग के संपर्क में आती हैं, वे स्मोकिंग के संपर्क में नहीं आने वाली मांओं की तुलना में उनके ब्रेस्टफीडिंग की अवधि पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। शोध के निष्कर्ष का प्रकाशन पत्रिका 'ब्रेस्टफीडिंग मेडिसीन' में किया गया है। इसमें ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली माताओं पर घरेलू धूम्रपानकर्ताओं के संपर्क में आने पर नेगेटिव असर पड़ने की बात सामने आई है।
कनाडा के ओकानंगन परिसर स्थिति ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मैरी तरांत ने कहा, "हमारे शोध से पता चलता है कि स्मोकिंग करने वाले परिवार में होने से बच्चे के ब्रेस्टफीडिंग अवधि के समय में कमी देखी गई। इन स्मोकिंग करने वालों में पति, मां या विस्तारित परिवार का कोई सदस्य हो सकता है।" तरांत ने कहा, "वास्तव में जिस परिवार में स्मोकिंग करने वालों की संख्या ज्यादा थी उनमें स्मोकिंग अवधि कम रही।" इस शोध के लिए शोधकर्ताओं के दल ने हांगकांग के चार बड़े अस्पतालों के 1200 महिलाओं का अध्ययन किया गया।
इसे जरूर पढ़ें: शिशु के लिए अमृत है ब्रेस्टफीडिंग और मां के लिए?
Source: IANS
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।