herzindagi
image

मानसून में प्यूबिक हेयर क्यों नहीं साफ करने चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

मानसून में कई काम करने की मनाही होती है, इनमें से एक है बरसात में प्यूबिक हेयर ना साफ करना। आइए जानते हैं इस बारे में
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 23:31 IST

बरसात का मौसम जितना राहत भरा होता है, उतनी ही चुनौतियां हमारे लिए लाता है, खासकर हाइजीन को लेकर। इस मौसम में इंटिमेट हाइजीन का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि नमी और पसीने की वजह से बैक्टीरिया को पनपने का मौका मिल जाता है। कई महिलाएं वजाइनल हेल्थ का ध्यान रखने के लिए प्यूबिक हेयर साफ करने का तरीका अपनाती हैं, ताकि हाइजीन बनी रहे। लेकिन एक्सपर्ट की माने तो मानसून में प्यूबिक हेयर हटाना और नुकसानदायक हो सकता है। कैसे? जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से। Dr. Sadhna Singhal Vishnoi, Senior Consultant – Obstetrics and Gynecology, Cloudnine Group of Hospitals, New Delhi, Punjabi Bagh इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

मानसून में प्यूबिक हेयर क्यों नहीं हटाने चाहिए?

एक्सपर्ट हमेशा से यही मानते हैं कि प्यूबिक हेयर हमारे वजाइना के लिए एक बैरियर की तरह काम करते हैं। यह नेचुरल बैरियर होते हैं, जो इंटिमेट एरिया को बैक्टीरिया धूल और अन्य हानिकारक काणों से बचाते हैं। ऐसे में जब आप बाल पूरी तरह से हटा देती हैं, तो वजाइना का यह सुरक्षा कवच हट जाता है, जिससे बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन वजाइना क्षेत्र में आसानी से घुस जाते हैं।

why we should not remove pubic hair in monsoon (2)

हम सब जानते हैं कि बारिश के मौसम में वातावरण में लगातार नमी बनी रहती है, इससे पसीना सूखता ही नहीं है। वहीं जब प्यूबिक हेयर हटाता है तो त्वचा पर छोटे-छोटे कट लग जाते हैं या रोम छिद्र खुल जाते हैं। इससे बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन आसानी से इंटिमेट एरिया को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

प्यूबिक हेयर हटाने के बाद फ्रिक्शन बढ़ जाता है, जिससे जलन और रैशेज की संभावना अधिक हो जाती है और अगर आपने ऐसे मौसम में टाइट अंडरवियर पहनी है, तो नमी के कारण यह समस्या बढ़कर इन्फेक्शन का रूप ले सकती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-पीरियड्स शुरू होने से पहले भूरे रंग का डिस्चार्ज क्यों होता है?

फिर कैसे रखें वजाइनल हेल्थ का ध्यान

pubic hair removal in monsoon dangers

प्यूबिक हेयर के बाल बड़े होने से असहजता महसूस होती है, तो इसे पूरी तरह से साफ करने के बजाय ट्रीमिंग करना बेहतर माना जाता है, क्योंकि इससे पूरे बाल हटाते भी नहीं है और पोर्स भी नहीं बनते हैं, जो इन्फेक्शन का खतरा कम करता है। और आखिर में यह पूरी तरह से आपकी खुद की पसंद होनी चाहिए। आप वही फैसला लेंगे, जो आपके लिए सही होगा। लेकिन प्यूबिक हेयर अगर ना हटाए तो ज्यादा अच्छा होता है

यह भी पढ़ें-सेक्‍शुअल रिलेशन को खराब कर सकती है यह 1 बीमारी, डॉक्‍टर से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

FAQ
मानसून में कैसे रखें वजाइनल हेल्थ का ख्याल
अगर आप सफाई के लिए प्यूबिक हेयर हटाना चाहती हैं, तो इसके बजाए आप बालों को ट्रिम कर लें। इससे असहजता भी नहीं होगी और इंफेक्शन से भी बचाव हो सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।