लड़कियां आपकी स्किन का खूब ख्याल रखती हैं। फिर चाहे वो फेस, हाथ या पैर कहीं की भी त्वचा हो। एक महिला के साफ-सुथरे हाथ पैर देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। हर लड़की के हाथ-पैरों पर बाल होते हैं। जिनको यदि नही हटाया जाए तो वो देखने में काफी अजीब लगते हैं। ऐसे में सभी लड़कियां हाथ और पैरों के बालों को हटाने के लिए वैक्स का सहारा लेती हैं, लेकिन वैक्स की प्रक्रिया थोड़ी कष्टदायी होती है। जिसके चलते कुछ लड़कियां वैक्स की जगह रेजर का यूज करती हैं। खासकर पैरों के बाल हटाने के लिए रेजर का ज्यादा यूज होता है। इसके अलावा रेजर उस समय भी काम आता है जब हमें कहीं अचानक से जाना पड़ जाए और हमको शार्ट ड्रेस कैरी करनी पड़ रही है, लेकिन पैरों पर बाल बहुत ज्यादा नजर आ रहे हैं। ऐसे में रेजर पैरों के बाल हटाने के बेहद काम आता है।
दूसरी ओर ऐसा कहा जाता है स्किन पर रेजर का ज्यादा इस्तेमाल स्किन को ड्राई, काला और बाल भी उसके बाद हार्ड निकलते हैं। ऐसे में अधिकतर लड़कियां रेजर से बाल हटाने का तरीका अवॉइड करती हैं। यदि आप भी अक्सर पैरों के बाल हटाने के लिए रेजर का यूज करती हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप रेजर से बाल हटाने के दौरान फॉलो करके अपनी स्किन को खराब होने से बचा सकती हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहेगी। इन टिप्स को हमें ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास ने बताया है।
आप इस लेख में बताई जा रही जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए रेजर की मदद से पैरों के बाल हटाकर स्किन को सेफ रख सकती हैं।
यदि आप पैरों के बाल रेजर से हटाने जा रही हैं तो सबसे पहले अपने पैरों पर अच्छी तरह एलोवेरा जेल लगाएं। इसके बाद आप रेजर की मदद से पैरों के बाल को हटाएं। इससे स्किन पर किसी तरह इंफेक्शन और ड्राई होने का खतरा नहीं रहता है। साथ ही एलोवेरा जेल लगाने से स्किन काफी चमकदार रहती है।
यह विडियो भी देखें
जब कभी भी आपको रेजर से पैरों के बाल को हटाना हो तो सबसे पहले आप पानी गर्म करके उसमें थोड़ा नमक डालें। उस पानी से अपने पैरों को धोएं। उसके बाद रेजर को भी थोड़ी देर गर्म पानी में डालकर रखें। इसके बाद रेजर से पैरों के बाल को हटाएं। ऐसा करने से स्किन और रेजर दोनों काफी स्मूद हो जाते हैं। जिससे स्किन कटने और खराब होने का खतरा नहीं रहता है। गर्म पानी स्किन के रोमछिद्रों को भी खोल देता है। जिससे बाल आसानी से शेव हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: वैक्सिंग के बाद हाथ-पैर हो जाते हैं ड्राई, तो इन टिप्स को करें फॉलो
पैर के बालों को रेजर की मदद से शेव करने के बाद आपको मॉइस्चराइजर की मदद से अपने पैरों की अच्छी तरह मालिश जरूर करनी चाहिए। इससे स्किन काफी सॉफ्ट रहती है और ड्राई होने से भी बची रहती है। साथ ही मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन एकदम क्लीन और शाइनी नजर आती है।
हमेशा रेजर से बाल हटाने के लिए मार्केट में मिलने वाले सॉफ्ट ब्लेड वाले रेजर का ही इस्तेमाल करें। इससे स्किन पर किसी तरह का कोई खराब असर नहीं होता है। इसके साथ ही हमेशा रेजर को बालों के निकलने की दिशा में चलाना चाहिए। इससे स्किन कटने और दाने निकलने का खतरा नहीं रहता है।
ये भी पढ़ें: क्या आप भी चेहरे पर करती हैं रेजर का इस्तेमाल? तो जान लें एक्सपर्ट की ये बात
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।