क्या आपने कभी अस्पताल या क्लिनिक में ड्रिप बोतल के ऊपरी हिस्से में सुई लगी हुई देखी है और सोचा है कि यह वहां क्यों है? यह हमें एक नॉर्मल चीज लग सकती है। लेकिन मेडिकल तौर पर इसे पीछे भी महत्वपूर्ण कारण होता है। आइए इसके बारे में स्टेरिस हेल्थकेयर के निदेशक और सीईओ जीवन कसारा से जानते हैं। साथ ही, यह भी जानते हैं कि हर बार यह क्यों जरूरी होता है।
ड्रिप क्या है
ड्रिप, जिसे IV ड्रिप के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसी प्रणाली है जिसका इस्तेमाल लिक्विड दवाइयों के तौर पर किया जाता है, ताकि मरीज को इसे लगाकर दवाई दी जा सके। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार मरीज को दवाई की तुरंत जरूरत होती है। इसलिए ड्रिप की बोतल से दवाई चढ़ाई जाती है और बोतल को ऊपर स्टेंड पर लटकाया जाता है। इसके बाद ट्यूब के जरिए मरीज को दवाई चढ़ाई जाती है।
ड्रिप की बोतल में सुई क्यों लगाई जाती है
अक्सर हमने देखा है कि जो भी ड्रिप मरीज को लगाई जाती है। उसकी बोतल में ऊपर की तरफ सुई लगाई जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बोतल में बब्ल नहीं बनते हैं। साथ ही, जो लिक्विडदवाईनसों में दी जा रही है, उसका फ्लो आसानी से चल सके। इसलिए मेडिकल की भाषा में बताएं तो इसे एयर वेंट सुई कहा जाता है। लेकिन अगर बोतल कांच की होती है, तो इसे नहीं लगाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: खाली दवाई के रैपर से तेज होगी चाकू की धार, यहां जानें अमेजिंग हैक्स
क्या ड्रिप में सूई लगाना सेफ है
हां, यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है। इस्तेमाल की जाने वाली सूई स्टेराइल होती है और नर्स इसे जरूर लगाती है। कभी-कभी, सुई में एक छोटा सा फिल्टर भी लगाया जाता है ताकि यह देखा जा सके कि बोतल में बब्ल न रह जाए। साथ ही, दवाई का फ्लो भी सही बना रहे। ऐसे में जब आप अगली बार इसे लगा देखें तो इस जानकारी को जरूर ध्यान में रखें। इससे आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: बच्चे को इंजेक्शन लगवाने से लगता है डर, ये उपाय अपनाएं
ड्रिप में अक्सर नर्स ही इस सुई को लगाती है, ताकि बोतल का फ्लो सही बना रहे। जब ड्रिप चेंज होती है, तो इसे दोबारा दूसरी ड्रिप में लगाया जाता है, ताकि मरीज को किसी तरह की कोई दिकक्त न हो। आप चाहें तो अपने डॉक्टर से भी इसकी सलाह ले सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों