herzindagi
image

खून का स्वाद नमकीन क्यों होता है?

क्या आप जानते हैं कि आपके खून का स्वाद खारा यानी कि नमकीन जैसा क्यों लगता है। आइए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट से
Editorial
Updated:- 2024-11-13, 15:53 IST

शरीर में पर्याप्त मात्रा में खून रहना बेहद जरूरी है। खून का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में लाल रंग आता है। खून का लाल रंग मुख्य रूप से उसमें मौजूद आयरन के कारण होता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि खून का स्वाद नमकीन यानी कि खारा होता है। दरअसल मुझे भी इससे पहले यह नहीं मालूम था लेकिन बीते दिनों मेरी होठ ड्राई होकर फट गई। इसमें से निकलने वाला खून मेरी जुबान पर लगा तो मुझे लगा कुछ नमकीन जैसा स्वाद आ रहा है। तभी मेरे दिमाग में यह ख्याल आना शुरू हो गया कि क्या सच में यह नमकीन होता है, अगर होता भी है तो नमकीन ही क्यों, हम लोग तो मीठा भी खाते हैं। इस सवाल का जवाब लेने के लिए मैं एक्सपर्ट के पास पहुंची। इसके लिए मैंने Dr. Shrey Kumar Srivastav, senior consultant Sharda Hospital से बात की है। आइए जानते हैं डॉक्टर ने इसका कारण क्या बताया है।

खून का स्वाद नमकीन क्यों होता है?

blood is salty

एक्सपर्ट बताते हैं कि इसका मुख्य कारण है रक्त में पाई जाने वाली सोडियम और क्लोराइड आयनों की उच्च मात्रा, जो सामान्य नमक यानी कि टेबल साल्ट में पाए जाते हैं। ये इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं,क्योंकि ये तरह संतुलन बनाए रखने और तंत्रिका व मांसपेशियों की गतिविधि को सक्षम बनाने में मदद करते हैं।

रक्त में सिर्फ सोडियम और क्लोराइड ही नहीं, बल्कि अन्य खनिज जैसे पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम भी पाए जाते हैं,जो रक्त के समग्र खनिज स्वाद को बढ़ाते हैं। रक्त का प्लाज्मा,जो रक्त का तरल हिस्सा है, इन खनिजों और नमक को शरीर के अलग अलग हिस्सों में पहुंचाने का काम करता है,यही कारण है कि ये तत्व रक्त के स्वाद को प्रभावित करते हैं।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स में कितने ब्लड क्लॉट आना नॉर्मल है?

why does my blood taste salty

इसके अलावा, रक्त में मौजूद आयरन जो हीमोग्लोबिन से जुड़ा होता है और ऑक्सीजन को शरीर के अलग अलग हिस्सों तक पहुंचाता है। रक्त को लाल रंग देता है और इसमें एक धातु जैसा स्वाद भी जोड़ता है। यह मिटैलिक स्वाद खारे स्वाद के साथ मिलकर अलग तरह का नमकीन स्वाद पैदा करता है। इस प्रकार सोडियम,क्लोराइड और अन्य खनिज मिलकर रक्त के स्वाद को खारा और थोड़ा धात्विक बना देते हैं।

यह भी पढ़ें-हाशिमोटो डिजीज से जूझ रहे हैं अर्जुन कपूर, एक्सपर्ट से जानें क्या होती है यह बीमारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।