सुबह की शुरुआत हमेशा फ्रेश और खुशगवार होती है। क्योंकि दिनभर की थकान, चिंता सब कुछ रात को सोने के बाद खत्म हो जाती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी सुबह बेचैनी, घबराहट, मन में डर या नेगेटिव सोंच के साथ होती है। ऐसा लगता है कि बिस्तर से उठे ना और मुंह छिपाकर बस पूरा दिन सोए रहें। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो यह आप शायद मॉर्निंग एंग्जायटी का सामना कर रही हैं। यह कोई अलग बीमारी नहीं होती है, यह नॉर्मल एंग्जाइटी का ही एक रूप है, जो सुबह के वक्त महसूस होता है। आइए जानते हैं इसके कारण और बचाव के उपाय
एक्सपर्ट के मुताबिक जब चिंता या तनाव लगातार बना होता है और आप अपने व्यवहार और चिंता को नियंत्रित नहीं कर पाती हैं, तब यह एंजायटी में बदल जाता है। यह किसी समय भी हो सकता है। सुबह के वक्त मॉर्निंग एंजायटी होने पर कुछ लक्षण नजर आते हैं जैसे
यह भी पढ़ें-कमजोरी, मसूड़ों से खून और बार-बार हो जाता है सर्दी जुकाम? जानें असली वजह
मॉर्निंग एंग्जायटी नींद की कमी के कारण भी हो सकती है जब आप 7 से 8 घंटे की नींद नहीं लेते हैं तब शरीर में स्ट्रेस हार्मोन बढ़ने लगता है।
कई बार हम रात में कुछ चीजों के बारे में सोच रहे होते हैं और इस तनाव और परेशानी के साथ सो जाते हैं दिमाग उसे प्रक्रिया करता रहता है ऐसे में सुबह इस भोज के साथ आंख खुलती है।
यह विडियो भी देखें
मॉर्निंग एंजायटी तब भी होती है, जब आपके ऊपर काम का प्रेशर हो। सुबह उठते ही दिमाग में डेडलाइन की टेंशन घूमने लगती है, तो दिन की शुरुआत घबराहट और बेचैनी से होना लाजमी है।
कई बार मॉर्निंग एंजायटी की वजह सिर्फ तनाव नहीं होता, बल्कि शरीर के अंदर चल रहे हार्मोनल असंतुलन का भी इसमें बड़ा हाथ होता है। महिलाओं में थायराइड, पीरियड साइकिल से जुड़े हार्मोन जब संतुलित होते हैं, तो इससे सीधे मूड प्रभावित होता है
यह भी पढ़ें-क्या आपको पता है Tight Hug करने के 5 मिनट के अंदर शरीर में क्या बदलाव आते हैं?
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।