White Lungs Syndrome: चीन से फैली बीमारी कोरोना का नामों निशान अभी पूरी तरह से मिटा भी नहीं था कि एक और नई रहस्यमयी बीमारी फैलने लगी है। इस बीमारी को व्हाइट लंग सिंड्रोम के नाम से जाना जा रहा है। इस बीमारी ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक चीन के अलावा नीदरलैंड, अमेरिका और डेनमार्क में भी इस बीमारी के मामले दर्ज किया जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है व्हाइट लंग्स सिंड्रोम? क्या हैं इसके लक्षण। इस बारे में जानते हैं Dr GC Khilnani, Chairman of pulmonology critical care and sleep medicine, PSRI hospital
क्या है व्हाइट लंग्स सिंड्रोम?
व्हाइट लंग्स सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में आने के बाद फेफड़ों में सफेद पैच दिखने लगते हैं। इन्हीं लक्षणों के आधार पर इस बीमारी का नाम रखा गया है। इस रोग के कारण फेफड़ों में सूजन आ जाती है जिसके कारण फेफड़ों और श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है। यह बीमारी ज्यादातर 3 से 8 साल के बच्चों को प्रभावित कर रही है। (क्यों हो जाता है निमोनिया)
एक्सपर्ट के मुताबिक व्हाइट लंग्स सिंड्रोम कोई नई बात नहीं है और यह वायरल और बैक्टीरिया संक्रमण का एक लक्षण है। उन्होंने कहा कि जो दिखाया जा रहा है उसमें कुछ भी चिंताजनक नहीं है। एक्सपर्ट कहते हैं कि जब आप फेफड़े का एक्सरे या सीटी स्कैन देखते हैं तो यह काला दिखाई देता है। यह फेफड़ों में हवा का संकेत देता है। वहीं जब फेफड़ों में सूजन होती है या तरल पदार्थ जमा हो जाता है तो और एयर सैक को अवरुद्ध कर देता है, तो फेफड़े सफेद दिखाई देते हैं। सफेद धब्बे बैक्टीरिया या वायरस संक्रमण के कारण हो सकते हैं। इस बीमारी को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है,इसके लिए दवा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें-सर्दियों में मिलने वाली यह चीज शरीर को बनाती है मजबूत
व्हाइट लंग्स सिंड्रोम के लक्षण
- बुखार
- खांसी
- सांस की नली में सूजन
- फेफड़ों में सूजन
- गले में दर्द के साथ खराश होना
यह भी पढ़ें-सहजन के सूप को करें डाइट में शामिल, वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक मिलेंगे कई फायदे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों